सार

मकर संक्रांति के बाद भी सर्दी सितम ढा रही है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी है तो पंजाब - हरियाणा में पिछले चौबीस घंटे में भारी बारिश हुई। हालांकि, पंजाब हरियाणा में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना है। हिमाचल के इलाकों में जरूरी बर्फबारी की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है। कई जगह अलर्ट जारी किया गया है। 

शिमला। पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) के बीच उत्तर और मध्य भारत में भले ही ठंड थोड़ी कम हुई हो, लेकिन अभी सर्दी से राहत मिलती नहीं दिख रही। रविवार को भी हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों दिन में बर्फबारी जारी रही। मैक्लोडगंज और शिमला में पर्यटकों ने इसका भरपूर लुत्फ उठाया। जम्मू- कश्मीर में इस साल कई वर्षों बाद इतनी बर्फबारी हुई है। इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर दिख रहा है।  

न्यूज एजेंसी एएनआई ने आज हुई ताजा बर्फबारी के कई वीडियो ट्वीट किए। इनमें मैक्डोलगंज और शिमला के खूबसूरत नजारे दिख रहे हैं। इनके अलावा चंबा, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, शिमला व मंडी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और कई इलाकों में बारिश हो रही है। शिमला में एक फीट तक तक बर्फ गिर चुकी है, जबकि मैक्डोलगंज में भी सड़कें बर्फ से पटी हैं। 

 

कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट, ट्रांसफार्मर फुंके 
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें चंबा, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और किन्नौर जिलों में भारी से भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शिमला और मंडी के ऊंचे क्षेत्रों को बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट तथा अन्य जिला में भारी बारिश व कुछ एक स्थानों पर ओलावृष्टि की भी चेतावनी दे रखी है। बर्फबारी की वजह से सड़कों और होटलों के बाद खड़ी गाड़ियों पर एक - एक फीट मोटी परत जम गई है। प्रदेश के कई इलाकों में ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। 

300 से अधिक सड़कें बंद, पर्यटकों को एडवायजरी 



हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण 6 नेशनल हाईवे (NH) सहित 300 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं। राजधानी से अपर शिमला व किन्नौर को जोड़ने वाला NH-05 शिमला से रामपुर तक जगह- जगह बंद पड़ा है। ठियोग-रोहड़ू NH, चंबा-भरमौर NH, सैंज-लूहरी NH, ग्रांफू-समदो-NH तथा जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति को देश से जोड़ने वाला NH भी जगह-जगह अवरुद्ध हो गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्थानीय लोगों, सैलानियों और अन्य लोगों को सलाह दी है कि वह अधिक ऊंचे क्षेत्रों में न जाएं, क्योंकि बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में 27 साल बाद जनवरी में हुई इतनी बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 22 जनवरी यानी शनिवार को 6.8 सेमी बारिश हुई। इससे पहले 1995 में इतनी बारिश जनवरी के महीने में हुई थी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्ली, पंजाब, बिहार, यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में दो दिन और बारिश हो सकती है। उधर, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में पिछले चौबीस घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई। हालांकि, दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना है। मौसम कार्यालय ने बताया कि चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, रूपनगर, मोहाली, मोगा, गुरदासपुर, अंबाला, हिसार, रोहतक, पंचकूला, भिवानी और गुरुग्राम उन स्थानों में शामिल हैं जहां बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें
Covid 19 Update : ओमीक्रोन वेरिएंट का होने लगा कम्युनिटी स्प्रेड , सरकार की चिंता बढ़ी, सरकार करेगी क्या?
Weather Forecast : दिल्ली सहित उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड. इन राज्यों में हो सकती है बारिश