8 फीट लंबा यह बकरा खाता है काजू-बादाम, अपने बच्चे की तरह पाला..लेकिन लॉकडाउन की बेबसी में बेचना पड़ा

बकरे के मालिक के मुताबिक, काले रंग का यह बकरा बीटल नस्ल का है, जो एक साल दो महीने का है। इसकी ऊंचाई साढ़े चार फुट और लम्बाई आठ फुट तथा वजन एक 136 किलो का है।

बिलासपुर (हिमाचल). अभी तक आपने किसी भैंसे को 50 हजार से एक लाख तक बिकने की खबर सुनी होगी। लेकिन हिमाचल में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। जहां लॉकडाउन में इस बकरे का 70 हजार रुपए में सौदा हुआ है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

हर तरफ हो रही इस बकरे की चर्चा
दरअसल, यह मामला बिलासपुर जिले की अमरपुर पंचायत का है, जहां मंडी के व्यापारी जागीर खान ने इस बकरे को ज्ञान चंद ठाकुर से खरीदा है। जिसकी खबर और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

Latest Videos

बच्चे की तरह बकरे को पाला  है
बकरे के मालिक ने कहा-मैंने बकरे को अपने बच्चे की तरह पाला है, उसकी सुबह-शाम सारी देखरेख में ही करता था। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से उसको बेचना पड़ा। जैसे ही जागीर खाने इसको देखा तो वह मुंह मांगी कीमत देकर उसको खरीद लिया।

खुराक में काजू-बादाम खाता है यह बकरा
ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि इस बकरे को शुरू से ही अच्छी खुराक दी जाती थी। खास तौर से उसके लिए काले चने के साथ-साथ हफ्ते में एक दो दिन काजू-बादाम भी दिए देते थे। बता दें कि ज्ञान चंद ठाकुर डेयरी फार्म चलाते हैं, और अब उन्होंने बकरियों को भी पालना शुरू किया है।

8 फीट लंबा और 136 किलो का है यह बकरा
बकरे के मालिक के मुताबिक, काले रंग का यह बकरा बीटल नस्ल का है, जो एक साल दो महीने का है। इसकी ऊंचाई साढ़े चार फुट और लम्बाई आठ फुट तथा वजन एक 136 किलो का है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina