हिमाचल में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया नाम, ऐसी होगी स्ट्रैटजी

नड्डा ने परिवारवाद के एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी पार्टी परिस्थितियों के हिसाब से फैसले लेती है। विधायकों के टिकट कटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 10 से 15 फीसदी टिकट काटती ही है।

शिमला : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने चेहरे से सस्पेंस से पर्दा हटा लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि पार्टी जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के चेहरे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वही, सीएम फेस होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कैबिनेट में किसी तरह के फेरबदल से भी इनकार कर दिया है। बता दें कि राज्य में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। 68 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए हर पार्टी रणनीति बनाने में जुट गई है।

बीजेपी की स्ट्रैटजी
जेपी नड्डा ने बताया कि चुनाव में जीत दोहराने उनकी पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। 25 से 30 जून के बीच एक लाख से अधिक युवाओं की रैली प्रदेश में होगी। इसका उद्देश्य युवा वर्ग को साधना होगा। इसी दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी राज्य के दौरे पर आएंगे और एम्स की आईपीडी सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। नड्डा ने रविवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल में सरकार और संगठन का तालमेल काफी शानदार है। 

Latest Videos

अप्रैल से अगस्त तक सम्मेलन
नड्डा ने बताया कि 30 अप्रैल से राज्य में महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य जनता तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना रहेगा। इस अभियान के तहत पार्टी यह भी पता लगाएगी कि सरकारी योजनाओं जनता तक पहुंच रही हैं या नहीं। इस अभियान के जरिए पार्टी की जमीनी हकीकत का अंदाजा लगाया जाएगा और इसी के तहत अगले कुछ महीने की रणनीति बनाई जाएगी। अप्रैल में ग्राम केंद्र सम्मेलन और मई में त्रिदेव सम्मेलन पार्टी कराएगी। 15 मई से 15 जून तक पार्टी के पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन होगा, जिससे पन्ना स्तर की रणनीतियों पर मंथन होगा। इसके बाद जून में युवा रैली, जुलाई में पंच परमेश्वर सम्मेलन और रथ यात्रा के बाद अगस्त में लाभार्थी सम्मेलन किया जाएगा।

हर छह महीने का प्लान तैयार होगा
बीजेपी की तरफ से चुनाव के लिए हर छह महीने की स्ट्रैजजी तैयार होगी। नड्डा इस वक्त चार दिवसीय राज्य के दौरे पर हैं। इस दौरान वे कई बैठकें लेंगे। दो दिन में बिलासपुर में 30 बैठकें होंगी। 12 अप्रैल को एम्स की समीक्षा बैठक करेंगे। इन बैठकों के जरिए पार्टी पार्टी हर स्तर पर प्लान तैयार होगा।

इसे भी पढ़ें-हिमाचल की राह कितनी आसान : कमजोर संगठन, सिर्फ सवा दो लाख सदस्य, पहाड़ों की सियासी चढ़ाई कितनी चढ़ पाएगी AAP

इसे भी पढ़ें-Himachal Pradesh budget 2022: चुनाव से पहले हिमाचल सरकार आखिरी बजट पेश, 20 प्‍वाइंट्स में समझिए पूरा लेखा-जोखा

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी