AAP की एंट्री से बदली हिमाचल की सियासत, क्या अरविंद केजरीवाल के 'मॉडल' की नकल कर रहे हैं CM जयराम ठाकुर

हिमाचल दिवस के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने मार्च पास्ट का सैल्यूट लिया। इस मार्च में एमसीसी, एनएसएस पुलिस बैंड समेत 12 टुकड़ियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सभी टुकड़ियों का नेतृत्व करने वाले जवान का सम्मान किया गया।

शिमला : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद से ही सियासत पूरी तरह बदली दिखाई दे रही है। राज्य के स्थापना दिवस (Himachal Divas 2022) पर इसकी झलक भी देखने को मिली। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में मुफ्त वाली सौगातों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शुक्रवार को जयराम सरकार ने जनता के सामने सौगातों की झड़ी लगा दी। सीएम जयराम ठाकुर ने 60 यूनिट से बढ़ाकर 125 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया तो पानी का बिल भी पूरी तरह माफ कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने आधी आबादी को भी रिझाने की कवायद की और राज्य में महिलाओं के लिए सिर्फ 50% किराए की घोषणा की। यानी अब बसों में महिलाओं से आधा किराया ही लिया जाएगा।

गरीब कल्याण ही हमारा उद्देश्य-सीएम
चंबा के एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने जनता के सामने सौगातों का पिटारा खोल दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों की सरकार है और उन्ही के कल्याण के लिए काम करती है और आगे भी करती रहेगी। बता दें कि ज्यादा दिन नहीं हुए जब मुख्मंत्री ने प्रदेश में 60 यूनिट तक मुफ्त घरेलू बिजली का ऐलान किया था। मार्च और अप्रैल में अब इसका फायदा भी मिलि रहा है। ऐसे में सीएम के ऐलान के बाद अब 125 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर कोई चार्ज नहीं देने होंगे।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में AAP में मची भगदड़ के बाद पूरी कार्यकारिणी भंग

आप की एंट्री ने बदली सियासत

बता दें कि दिल्ली और पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर बाकी के अन्य राज्यों में है। इसमें हिमाचल प्रदेश और गुजरात सबसे पहले आता है क्योंकि दोनों ही राज्यों में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में आप की सक्रियता बढ़ गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लगता है कि अगर आम आदमी पार्टी पंजाब और अन्य राज्यों की तरह यहां भी 300 यूनिट बिजली मुफ्त वाले रणनीति पर आगे बढ़ती है तो उसे बड़ा नुकसान हो सकता है। कहा भी जा रहा है कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कभी भी इसकी घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में आप से पहले ही बीजेपी सरकार ने यह ऐलान कर दिया है।

आप का पलटवार
वहीं बीजेपी सरकार की तरफ से 125 यूनिट बिजली मुफ्त, गांवों में पानी का बिल माफ महिलाओं का किराया आधार करने पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को कोई सुविधा देने में विश्वास नहीं करती है। आप के डर से ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल के शासन के मॉडल की नकल करना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़ें-हिमाचल की राह कितनी आसान : कमजोर संगठन, सिर्फ सवा दो लाख सदस्य, पहाड़ों की सियासी चढ़ाई कितनी चढ़ पाएगी AAP

इसे भी पढ़ें-हिमाचल में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया नाम, ऐसी होगी स्ट्रैटजी


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 : प्रयागराज की लाइफलाइन है ये यमुना पुल, कितना भव्य दिखता है टेंट सिटी
महाकुंभ 2025,: संगम स्नान घाट से लाइव
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
Dr. Satya Prakash on HMPV Virus: इम्युनिटी बूस्ट करने के अचूक उपाय
Delhi Elecion 2025: पहले ममता-अखिलेश, अब तेजस्वी ने दिया कांग्रेस को झटका