
नेदुमकंदम। केरल के इडुक्की जिले स्थित नेदुमकंदम में एक होटल संचालक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। उसने महज सांभर की 100 रुपए कीमत वसूलने पर सवाल उठाने वाले पर्यटकों को कमरे में बंद कर दिया। मामला बढ़ने के बाद पुलिस आई और पर्यटकों को बाहर निकाला।
कोयट्टम से रामक्कलमेडु का दौरा करने आया था दल
केरल के होटलों में बिल को लेकर विवाद की कई खबरें सुनी होंगी, लेकिन सांभर की कीमत को लेकर यह अपनी तरह की अनोखी घटना है। बताया जाता है कि शनिवार सुबह कोम्प मुक्कू के एक होटल में यह घटना हुई। सूत्रों के मुताबिक पर्यटकों का एक समूह कोयट्टम से रामक्कलमेडु का दौरा करने आया था। यहां उसने कोम्बमुक्कू के होटल में एक रूम बुक किया था। इस समूह में छह लोग थे। शनिवार सुबह नाश्ते में होटल की तरफ से डोसा और सांभर परोसा गया। नाश्ते के बाद बिल आया तो पर्यटकों ने सांभर का बिल 100 रुपए अलग से लेने पर विरोध जताया लेकिन होटल संचालक प्रति व्यक्ति सांभर के लिए 100 रुपए वसूलने की जिद पर अड़ा था। पर्यटकों में से एक ने विवाद की वीडियोग्राफी कर ली। तभी मालिक ने यात्रियों को कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलने के बाद नेदुमकंदम पुलिस ने मामले को लेकर दोनों पक्षों से बात की और मामले को सुलझा लिया। इस दौरान होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन और होमस्टे रिसॉर्ट एसोसिएशन के अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें द कश्मीर फाइल्स के लिए मोदी ने की टीम की तारीफ, निर्माता बोले- इतना गर्व किसी फिल्म के लिए नहीं हुआ
इलायची की खेती के लिए मशहूर हे नेदुमकंदम
नेदुमकंदम शहर केरल के पश्चिमी घाट में स्थित है। 60 के दशक तक यहां हाथी सड़कों पर दिखते थे। वर्तमान में यहां अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, बैंक और तमाम सरकारी दफ्तर खुल चुके हैं। काली मिर्च और इलायची की खेती यहां की अर्थव्यवस्था के मुख्य आधार हैं। यहां इलायची के खेत बड़े हैं और लगभग आधे मालिक तमिल हैं।
यह भी पढ़ें महंगे नहीं, सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल, इस वजह से दाम बढ़ने की बजाय घटेंगे
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.