400 फीट नीचे खाई में पड़े थे घायल, लोगों को वीडियो बनाने की पड़ी थी, फोटो खींच रहे थे

Published : Jan 20, 2020, 11:11 AM IST
400 फीट नीचे खाई में पड़े थे घायल, लोगों को वीडियो बनाने की पड़ी थी, फोटो खींच रहे थे

सार

उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में रविवार को बेकाबू कार अलकंदा नदी में  गिरी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। कार सेखांकरा से वापस श्रीकोट गंगानाली श्रीनगर जा रहे थे।  

पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड. किसी भी हादसे के बाद घायलों की मदद करना प्राथमिकता होनी चाहिए। अगर आप किसी कारण से मदद नहीं कर पा रहे या रेस्क्यू टीम का हिस्सा नहीं हैं, तो मदद में रोड़ा बनने से बेहतर है दूर रहें। लेकिन आजकल ऐसा नहीं होता। लोग एक्सीडेंट के बाद मोबाइल से वीडियो बनाने में लग जाते हैं। फोटो खींचने लगते हैं। ऐसा ही श्रीगनगर गढवाल में रविवार को देखने को मिला। यहां एक कार बेकाबू होकर करीब 400 फीट नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। उन्होंने कुछ देर बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। 


दूर फिंकने से बची 16 साल की लड़की..

पुलिस के अनुसार, कोट गंगानाली निवासी देवेंद्र सिंह अपनी बेटी दिव्यांशी और रिश्तेदार प्रवीन कुमार के साथ कार से सेखांकरा से वापस श्रीकोट गंगानाली श्रीनगर लौट रहे थे। तभी कलियासौड़ से करीब एक किमी पहले खांकरा की ओर अचानक उनकी कार बेकाबू होकर 400 फीट नीचे लुढ़क गई। दिव्यांशी पीछे बैठी थी। वो छिटककर दूर फिंक गई। इससे वो कार सहित खाई में गिरने से बच गई। हालांकि वो भी घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से लाशों को ऊपर खींचा। वहीं घायल लड़की को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोग मोबाइल पर फोटो और वीडियो बनाते देख गए।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग