केरल में नाव पलटी, 12 लोग थे सवार, चार मछुआरों की मौत, मची चीख पुकार

केरल में नाव पलटने से बड़ा हादसा गुरुवार को हो गया। 

कोल्लम। केरल राज्य के कोल्लम में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। नाव पलटने से 16 लोग डूबने लगे। इस हादसे में 4 मछुआरों की मौत हो गई है। 12 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक नाव में 16 लोग सवार थे।

अझिकल तट की है घटना

Latest Videos

यह घटना अझीकल समुद्र तट से करीब एक समुद्री मील की दूरी पर सुबह हुई। 16 मछुआरे नौका में सवार होकर मछली पकड़ने गए थे। हादसे के बाद मछली पकड़ने में इस्तेमाल होने वाली नौकाएं मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान चलाया। पुलिस ने कहा कि छह मछुआरे दुर्घटनाग्रस्त नाव से किसी तरह बच गए, जबकि घायल हुए 10 लोगों को करुणागपल्ली और अन्य क्षेत्रों के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन चार की जान चली गई। उन्होंने कहा कि मृतक क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे. मछुआरों के अनुसार, जिस नाव में वे थे, वह अचानक आईं तेज लहरों के कारण पलट गई।

मृतकों के नाम

मृतकों की पहचान सुनील दत्त, सुदेवन, थंकप्पन और श्रीकुमार के रूप में हुई है, जो क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे।

बचाये गए लोगों को मामूली चोट

पुलिस ने बताया कि बचाए गए व्यक्तियों को केवल मामूली चोटें आईं है और उन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय तटरक्षक दल, तटीय पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया। 

मालूम हो कि इसी तरह का एक हादसा चक्रवाती तूफान ‘यास’ के कारण ओडिशा के जगतसिंहपुर में हुआ था, जहां एक नदी में नौका के पलट जाने के बाद जिला प्रशासन और एनडीआरएफ ने मिलकर 10 लोगों को बचा लिया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'