पश्चिम बंगाल में BJP को एक और झटका, विष्णुपुर विधायक तन्मय घोष ने भाजपा छोड़ TMC किया ज्वाइन

Published : Aug 30, 2021, 04:55 PM ISTUpdated : Aug 30, 2021, 05:04 PM IST
पश्चिम बंगाल में BJP को एक और झटका, विष्णुपुर विधायक तन्मय घोष ने भाजपा छोड़ TMC किया ज्वाइन

सार

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को पूर्ण बहुमत मिला था। तृणमूल कांग्रेस ने 294 सीटों में 213 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी का एक और विकेट गिर गया है। यहां विष्णुपुर से बीजेपी के विधायक तन्मय घोष ने तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मुकुल रॉय के बाद तन्मय घोष का ममता बनर्जी की पार्टी के साथ आना एक बड़ा झटका माना जा रहा है। 
सोमवार को बीजेपी विधायक तन्मय घोष ने पार्टी मुख्यालय पर पहुंचकर टीएमसी ज्वाइन किया। 

 

बीजेपी कर रही प्रतिशोध की राजनीतिः तन्मय

तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद तन्मय घोष ने भारतीय जनता पार्टी पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रतिशोध की राजनीति में है। वे केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके पश्चिम बंगाल के लोगों के अधिकार छीनने का प्रयास कर रहे हैं। मैं सभी राजनेताओं से जनकल्याण के लिए सीएम ममता बनर्जी का समर्थन करने का आग्रह करता हूं।

बीते चुनाव में टीएमसी को मिला था पूर्ण बहुमत

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को पूर्ण बहुमत मिला था। तृणमूल कांग्रेस ने 294 सीटों में 213 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, चुनाव पूर्व माना जा रहा था कि बीजेपी द्वारा बंगाल में कड़ी टक्कर दी जाएगी लेकिन ऐसा हो न सका और ममता बनर्जी राज्य की तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं थीं। लेकिन ममता बनर्जी स्वयं अपनी सीट नंदीग्राम में कड़े मुकाबले में गंवा बैठीं। उनको उनके पूर्व सहयोगी और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने हराया था। 

यह भी पढ़ें:

Afghanistan छोड़ने US के पास बचे 2 दिन, नरम पड़े Taliban के तेवर, UNSC में भारत उठाएगा आतंकवाद का मुद्दा

यहां पार्किंग स्थल पर लगा नोटिस बोर्डः गैर हिंदू गाड़ी पार्क न करें, होगी कार्रवाई

पाकिस्तान सीधे युद्ध करने में अक्षम, हमारी मजबूती से छोटे देश सुरक्षित महसूस करतेः राजनाथ सिंह

PREV

Recommended Stories

'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड