मोदी के भाषण पर केरल के मुख्यमंत्री ने कहा ,अपना बयान सुधारें PM

तिरुवनंतपुरम में सीएए विरोधी प्रदर्शन में चरमपंथियों की घुसपैठ संबंधी केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के बयान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिक्र किए जाने के एक दिन बाद विजयन ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि यह ‘‘तथ्यात्मक रूप से गलत और निंदनीय’’ है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2020 10:42 AM IST / Updated: Feb 07 2020, 05:44 PM IST

तिरुवनंतपुरम. तिरुवनंतपुरम में सीएए विरोधी प्रदर्शन में चरमपंथियों की घुसपैठ संबंधी केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के बयान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिक्र किए जाने के एक दिन बाद विजयन ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि यह ‘‘तथ्यात्मक रूप से गलत और निंदनीय’’ है।

मोदी ने विपक्ष पर गुमराह और भ्रमित करने का आरोप लगया था 

मोदी ने नए नागरिकता कानून पर देश को ‘‘गुमराह और भ्रमित’’ करने के विपक्ष के प्रयास पर जोरदार हमला करते हुए कहा था कि विजयन एक तरफ सीएए विरोधी प्रदर्शनों में चरमपंथी तत्वों के घुसपैठ की चेतावनी दे रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी दिल्ली में उनका समर्थन कर रही है।

विजयन ने कहा, PM  का बयान गलत और निंदनीय

मोदी ने सोमवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव बहस के दौरान ऐसा कहा था। केरल के मुख्यमंत्री ने मोदी के बयान पर आपत्ति जताई और प्रधानमंत्री से अपना बयान ‘सुधारने’ की मांग की।

विजयन ने फेसबुक पर, ‘‘केरल के संबध में राज्यसभा में प्रधानमंत्री का बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और निंदनीय है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!