KMC ELECTION : सियालदाह और खन्ना इलाकों में पोलिंग बूथ पर फेंके गए बम, भाजपा ने TMC पर लगाए गुंडागर्दी के आरोप

चुनाव आयोग (Election commission) का दावा है कि कुछ घटनाओं को छोड़कर अभी तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर देसी बम फेंके जाने की दो घटनाएं हुईं। आयोग ने दावा किया कि घटना में केवल एक व्यक्ति घायल हुआ है, जबकि पुलिस ने बताया कि 3 लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक ने अपना पैर गंवा दिया है। 
 

कोलकाता। कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनावों के दौरान हिंसा और मारपीट की खबरें सामने आई हैं। इनमें मतदान केंद्रों के बाहर देसी बम फेंके जाने से कुछ लोग घायल हो गए। रविवार दोपहर एक बजे तक यहां 36.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक बम फेंके जाने की घटनाएं सियालदाह और खन्ना इलाकों में हुईं। हालात बिगड़ते देख यहां बड़ी संख्या में फोर्स भेजा गया। हालांकि आयोग का दावा है कि कुछ घटनाओं को छोड़कर अभी तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर देसी बम फेंके जाने की दो घटनाएं हुईं। आयोग ने दावा किया कि घटना में केवल एक व्यक्ति घायल हुआ है, जबकि पुलिस ने बताया कि 3 लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक ने अपना पैर गंवा दिया है। 

टीएमसी पर मनमानी करने का आरोप 
भाजपा (BJP) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कई वार्ड में हमारे बूथ एजेंटों को मतदान केंद्रों में जाने से रोका। हालांकि, टीएमसी ने इस आरोप को गलत बताया है। इसे लेकर माकपा कार्यकर्ताओं ने रोड जाम भी किया। पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा-  हम KMC चुनावों में हो रही हिंसा के खिलाफ राज्यभर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे। राज्य प्रशासन की मदद से जिस तरीके से वोटों की लूट हुई है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। गौरतलब है कि भाजपा ने चुनावों में केंद्रीय बल तैनात कराने की मांग की थी। उधर, कोलकाता के पूर्व महापौर और वरिष्ठ टीएमसी नेता फरहाद हाकिम ने आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा- भाजपा जानती है कि उन्हें चुनावों में हार मिलेगी इसलिए वे अब ऐसे बहाने बना रहे हैं। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण रहे हैं। 

भाजपा नेता को पीटते पुलिस का वीडियो सामने आया
भाजपा आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा- स्वतंत्र और निष्पक्ष केएमसी चुनाव? यहां कोलकाता पुलिस को वार्ड 7 से भाजपा उम्मीदवार ब्रजेश झा के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है। किसके इशारे पर वे भाजपा उम्मीदवारों को धमका रहे हैं? गृह मंत्री ममता बनर्जी या उनके भतीजे, कौन हैं अब सुपर सीएम? पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग और कोर्ट को  ध्यान देना चाहिए।
 

Latest Videos

 

4,949 में से 1,139 केंद्र संवेदनशील
कोलकाता नगर निगम के इस चुनाव में कुल 40,48,357 मतदाता 950 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने 4,949 मतदान केंद्रों में से 1,139 को संवेदनशील घोषित किया है। चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 23 हजार पुलिसकर्मियों को शहर भर में तैनात किया गया है। महत्वपूर्ण स्थानों पर 200 से अधिक पुलिस चौकियां भी बनाई गई हैं। टीमएसी लगातार तीसरी बार निकाय बोर्ड में बने रहने के लिए चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) भी चुनाव मैदान में हैं। मतगणना 21 दिसंबर को होगी। 

यह भी पढ़ें
Subramanian Swamy ने UP Elections 2022 में BJP और मुख्यमंत्री Yogi Adityanath को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

ड्रैगन की काली करतूत: Pakistan, Sri Lanka का शोषण कर चुका China अब Bangladesh को तबाह करने में जुटा

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh