लेडी कांस्टेबल बदमाश की गर्लफ्रेंड बन करने लगी चैटिंग, चौंकाने वाली थी वो मुलाकत

Published : Oct 16, 2019, 05:59 PM ISTUpdated : Oct 16, 2019, 06:00 PM IST
लेडी कांस्टेबल बदमाश की गर्लफ्रेंड बन करने लगी चैटिंग, चौंकाने वाली थी वो मुलाकत

सार

दिल्ली पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए अनोखा तरीका निकाला। लेडी कॉन्स्टेबल ने गर्लफ्रेंड का नाम लेकर बदमाश से चैटिंग की। फिर उसको मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही बदमाश मिलने आया और पुलिस ने उसको पकड़ लिया।  


नई दिल्ली. पुलिस अपराधियों क पकड़ने के लिए क्या क्या नहीं करती है। वह कभी सब्जी बेचने वाले तो कभी भिखारी तक बन जाते हैं। लेकिन दिल्ली पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए एक ऐसा अनोखा तरीका निकाला। जिसे जान आप भी हैरान हो जाएंगे। आरोपी को धरने के लिए एक लेडी कॉन्स्टेबल उससे गर्लफ्रेंड का नाम लेकर चैटिंग करन लगी। फिर वो जैसे मिलने के लिए आया तो उसे दबोच लिया।

लेडी कॉन्स्टेबल बदमाश से करने लगी मीठी-मीठी बातें
दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए यह तरकीब इसलिए निकाली जिससे वो आसानी से पुलिस के पास आ जाए। हुआ भी वैसा ही जैसा प्लान किया गया था। महिला सिपाही ने उसको चैटिंग में अपनी मीठी-मीठी बातों में इस कदर फंसाया कि वह मिलने के लिए बेताव होने लगा। फिर वह बताए हुई जगह पर जा पहुंचा और पुलिसकर्मियों ने उसको पकड़ लिया।

इस तरह पकड़ में आया बदमाश
दरअसल, दिल्ली के मुंडका इलाके में गुरुवार को कुछ लुटेरों ने एक कैब को लूटा था। इस मामले को सुलझाने के दौरान पुलिस को एक आरोपी सोमवीर की कॉल रिकॉर्ड मिली। जिसमें बदमाश की गर्लफ्रेंड का नंबर था। पुलिसवालों ने किसी तरह उसकी प्रेमिका से संपर्क किया और उसका मोबाइल लेकर महिला पुलिस को दे दिया।

आरोपी महिला सिपाही और गर्लफ्रेंड में नहीं समझ पाया अंतर
लेडी कॉन्स्टेबल ने इस अंदाज में आरोपी सोमवीर से बात की जिससे वह यह भी समझ पाया कि फोन पर उसी प्रेमिका बात कर रही या कोई महिला सिपाही। उसको इतना भरोसा दिलाया कि वह बताई हुई जगह पर मिलने जा पहुंचा। आरोपी के साथ पुलिस ने उसको दो साथी प्रदीप और मनोज को भी मौके से पकड़ लिया।  
 

PREV

Recommended Stories

J&K Terror Alert: +92 कनेक्शन ने क्यों बढ़ा दी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता? पाक से जुड़े नंबर ज़ब्त
Odisha Maoist Reward Alert: 18 माओवादियों पर 8.4 करोड़ का ईनाम, 1.20 करोड़ का सबसे बड़ा इनामी कौन?