वकील दंपती की बीच सड़क पर हत्या, सामने आया मर्डर का Live video, हाईकोर्ट ने कहा-यह सरकार के भरोसे पर सवाल

Published : Feb 18, 2021, 06:15 PM IST
वकील दंपती की बीच सड़क पर हत्या, सामने आया  मर्डर का  Live video, हाईकोर्ट ने कहा-यह सरकार के भरोसे पर सवाल

सार

तेलंगाना हाईकोर्ट ने कहा है कि वकीलों की हत्या सरकार के विश्वास पर सवाल उठाती है। आरोपियों को जल्द पकड़ा जाना चाहिए। सबूत और गवाह को बिना किसी डर के जुटाया जाए। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 1 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है।

तेलंगाना। बीच सड़क पर अरेआम वकील दंपती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हालांकि यह घटना बुधवार की है। लेकिन, घटना से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसके बाद गुरुवार को तेलंगाना हाईकोर्ट ने मामले में खुद संज्ञान में लेते हुए सरकार के ही भरोसे पर सवाल उठाया है। साथ ही जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।

एक मार्च को होगी सुनवाई
तेलंगाना हाईकोर्ट ने कहा है कि वकीलों की हत्या सरकार के विश्वास पर सवाल उठाती है। आरोपियों को जल्द पकड़ा जाना चाहिए। सबूत और गवाह को बिना किसी डर के जुटाया जाए। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 1 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है।

तमाशा देख रहे थे लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेद्दापल्ली जिले के मंथनी इलाके के रहने वाले गट्टू वामनराव और उनकी पत्नी वेंकट नागमणि तेलंगाना हाईकोर्ट में वकील थे। वो अपनी कार से बुधवार को हैदराबाद से मंथनी जा रहे थे। कार ड्राइवर चला रहा था। दोपहर करीब ढाई बजे रामगिरी मंडल गांव के पास उनकी कार को कुछ अज्ञात लोगों ने रोका और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया। वहीं, बीच सड़क हुई इस वारदात के दौरान लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे थे। सरकारी बसें भी वहां से गुजरती हुई दिख रही हैं, लेकिन किसी ने भी दोनों को बचाने की कोशिश नहीं की।

पुलिस के हाथ लगी ऑडियो क्लिप
पुलिस ने मृतक वामनराव के ड्राइवर से पूछताछ के बाद आरोपी कुंटा श्रीनिवास की एक ऑडियो क्लिप हासिल की है। इसमें वे यह कह रहे हैं, 'अगर मंदिर ढह गया तो वामनराव नहीं बचेंगे।' पुलिस ने कहा कि गुंजपडुगु गांव के पूर्व एमपीटीसी कुंटा श्रीनिवास पर पहले भी कई बार कब्जे और डराने का आरोप लग चुका है।
 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?