गायब हुआ अमेरिकी टूरिस्ट कोच्चि हवाई अड्डे पर मिला, अस्पताल में कराया गया भर्ती

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शुक्रवार रात को दोनों मिले और उन्हें कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया। वे उससे पहले ज्वर होने पर इस अस्पताल में पहुंचे थे और उन्हें पृथक वार्ड में भेज दिया गया था लेकिन वे कुछ देर में वहां से निकल गये। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2020 12:49 PM IST

अलप्पुझा (केरल). ज्वर एवं खांसी की शिकायत पर यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वायरस पृथक वार्ड में भर्ती कराये जाने के बाद पुलिस को कथित रूप से झांसा देकर निकल गया एक अमेरिकी दंपत्ति कोच्चि हवाई अड्डे पर मिला और दोनों को निगरानी में डाल दिया गया है।

दोनों 9 मार्च को दोहा के रास्ते लंदन से कोच्चि पहुंचे थे

Latest Videos

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शुक्रवार रात को दोनों मिले और उन्हें कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया। वे उससे पहले ज्वर होने पर इस अस्पताल में पहुंचे थे और उन्हें पृथक वार्ड में भेज दिया गया था लेकिन वे कुछ देर में वहां से निकल गये। पुलिस के अनुसार दोनों ही पर्यटक नौ मार्च को दोहा के रास्ते लंदन से कोच्चि पहुंचे थे और यहां कथकली शो में गये थे। उन्होंने यहां अगले दिन हाउसबोट में सवारी की और फोर्ट कोच्चि रिसोर्ट में ठहरे। उसके बाद वे तिरुवनंतपुरम के वरकाला पहुंचे और फिर अलप्पुझा लौट आये।

प्रशासन उन स्थानों की जानकारियां जुटा रहा है जहां से पर्यटक गुजरा था

इस बीच उन लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है जो इतालवी पर्यटक के संपर्क में आये थे। यह इतालवी पर्यटक जांच में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। तिरुवनंतपुरम जिला प्रशासन उन स्थानों की जानकारियां जुटा रहा है जहां से इतालवी पर्यटक राज्य में आने के बाद गुजरा था। जिलाधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब वह राज्य में पहुंचा और जब उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, उसके बीच 15 दिनों का फासला है। उन लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है जो इस दौरान उसके संपर्क में आये थे। वह भोजन एवं अन्य चीजें खरीदने बाहर गया था।’’

विदेश से आने वाले लोग घर में ही 28 दिनों तक रहे अलग

उन्होंने लोगों से घरों के अंदर ही रहने और आसपास नहीं जाने तथा एहतियात बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो विदेश से आ रहे हैं उन्हें 28 दिनों के लिए घर में ही पृथक रूप से रहना चाहिए। कई लोग जरूरी उपायों का पालन नहीं कर रहे हैं।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
हरियाणा चुनाव में हार के बाद बोलना भी कांग्रेस के लिए हो गया 'गुनाह'! चुनाव आयोग ने...
Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result