रातभर मच्छरों ने पत्नी जी को सोने नहीं दिया, अगली सुबह पतिदेव पर निकाला बैड नाइट का गुस्सा

मच्छरों से सब लोग परेशान हैं, लेकिन यहां एक महिला इतनी तंग आई कि उसने अपना सारा गुस्सा पतिदेव पर निकाल दिया। पत्नी के किचन में गई और मूसल के अलावा जो भी हाथ लगा, उससे पतिदेव को जमकर पीट दिया। पति ने पुलिस में गुहार लगाई है।

अहमदाबाद. मच्छरों ने सबको परेशान कर रखा है। लेकिन यहां मच्छरों ने एक महिला को इतना तंग किया कि उसने अपने पतिदेव की ही अच्छे से क्लास ले डाली। मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। मामला बुधवार का है। आरोप है कि बेटी ने भी मां का साथ दिया। उसने भी अपने पिता की पिटाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मां बेटी ने मूसल, कपड़ा धोने का डंडा और जो भी हाथ लगा, उससे पिटाई कर दी। पीड़ित भूपेंद्र लेउवा नरोदा इलाके में रहता है। उसकी दायीं आंख में 7 टांके आए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Latest Videos

बिल जमा नहीं होने से कट गई थी लाइट...
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वे अपनी कार में बैठकर जगह-जगह घूम-फिरकर एलईडी बेचते हैं। उनकी आया बेहद कमी है। वे दो महीने से बिजली का बिल नहीं भर पाए थे। इस वजह से बिजली काट दी गई थी। मंगलवार रात को वे, उनकी पत्नी संगीता और बेटी चितल सो रहे थे। रातभर मच्छरों ने संगीता को सोने नहीं दिया। बुधवार सुबह संगीता ने मच्छरों को लेकर पीड़ित से शिकायत की। इस पर भूपेंद्र ने मजाक में कह दिया कि अगर वो उनके पास बिस्तर पर आकर सो जाएगी, तो मच्छर नहीं काटेंगे। इस बात पर संगीता गुस्सा हो उठी। वो किचन में गई और जो भी हाथ लगा, उसे उठाकर लाई और पतिदेव को नीचे पटककर पीट दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बेटी चितल ने भी उस पर हाथ उठाया। उसके चीखने-चिल्लाने पर एक पड़ोसी वहां पहुंचे और उसे बचाया। पुलिस ने भूपेंद्र की शिकायत पर उसकी पत्नी और बेटी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

(खबर को प्रभावी दिखाने काल्पनिक फोटो इस्तेमाल किया गया है)

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'