स्कॉलरशिप से हो रहा फायदा, दूसरे राज्यों में एडमिशन लेने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्रों की संख्या 74 % बढ़ी

Published : Nov 15, 2019, 11:17 PM ISTUpdated : Nov 15, 2019, 11:23 PM IST
स्कॉलरशिप से हो रहा फायदा, दूसरे राज्यों में एडमिशन लेने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्रों की संख्या 74 % बढ़ी

सार

प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत देशभर के मशहूर शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्रों की संख्या में इस साल 74 प्रतिशत वृद्धि हुई है।  

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत देशभर के मशहूर शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्रों की संख्या में इस साल 74 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव आर सुब्रमण्यम ने ट्वीट किया, "सरकार की जम्मू-कश्मीर छात्रवृत्ति योजना को इस साल बड़ी सफलता मिली है और जम्मू-कश्मीर के 74 फीसदी अधिक छात्रों ने राज्य से बाहर नामचीन संस्थानों में दाखिला लिया है। प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए एआईटीसीई का धन्यवाद।"

गौरलतब है कि योजना के तहत इस साल जम्मू-कश्मीर के 4,418 छात्रों ने दूसरे राज्यों में दाखिला लिया है। 2018 में 2,543 छात्रों ने दाखिला लिया था।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है, एसियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा, Lionel Messi इवेंट में हंगामे के बाद फैसला
हैदराबाद की जल्लाद मां : 7 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से फेंका, मासूम की मौत