भूख के कारण बच्चे ने खाया था कीचड़..अब मां ने कहा- गरीबी बहुत है, नहीं पाल सकती 4 औलाद

Published : Dec 03, 2019, 11:50 AM ISTUpdated : Dec 03, 2019, 12:09 PM IST
भूख के कारण बच्चे ने खाया था कीचड़..अब मां ने कहा- गरीबी बहुत है, नहीं पाल सकती 4 औलाद

सार

मां ने बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को पत्र लिखकर अपने चार बच्चों का भरण पोषण करने में असमर्थता जताई जिसके बाद समिति ने चारों बच्चों के पालन पोषण की सोमवार को स्वयं जिम्मेदारी ले ली  


तिरुवनंतपुरम (केरल): गरीबी से परेशान एक मां ने बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को पत्र लिखकर अपने चार बच्चों का भरण पोषण करने में असमर्थता जताई जिसके बाद समिति ने चारों बच्चों के पालन पोषण की सोमवार को स्वयं जिम्मेदारी ले ली।

महिला ने पत्र में लिखा था कि उसका पति नशा करता है और वे अपने बच्चों को भोजन मुहैया कराने में भी असमर्थ हैं। उसने यह भी कहा था कि एक बार एक बच्चे ने भूख के कारण कीचड़ खा लिया था। पत्र मिलने के बाद सीडब्ल्यूसी के सदस्य परिवार के अस्थायी घर पहुंचे और बच्चों का संरक्षण अपने हाथ में ले लिया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग