पत्नी से छुपाना चाहता था गर्लफ्रेंड से मुलाकात की बात, कर दी ये खुराफात और जाना पड़ गया जेल

मुंबई (Mumbai) के रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी से बचने के लिए एक ऐसी हरकत कर दी जो नियमों का उल्लंघन है। इसी आरोप में युवक को मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर गिरफ्तार कर लिया गया। युवक ने पुलिस पूछताछ में यह कबूल भी किया है।
 

मुंबई. कभी-कभी व्यक्ति की चालाकी उसी पर भारी पड़ जाती है और उसे सजा भी हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई के एक युवक के साथ। युवक हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए विदेश गया था, लेकिन ये बात वो अपनी पत्नी से छिपाना चाहता था। उसने दिमाग लगाया और हाल फिलहाल के फारेन ट्रिप की डिटेल वाले पन्ने पासपोर्ट से गायब कर दिए। लेकिन उसकी यह हरकत एयरपोर्ट के अधिकारियों को पता चल गई और पोल खुलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आखिर युवक ने क्या किया
मुंबई एयरपोर्ट पर 32 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने अपने पासपोर्ट के कुछ पन्नों को फाड़ दिया है, जिसमें उसके विदेशी दौरे की डिटेल्स थीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में है और वह अपनी पत्नी से यह सब छिपाने के लिए पन्ने गायब कर दिए लेकिन उसे यह नहीं पता था कि ये कानूनग अपराध है। अधिकारियों ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने विदेशी दौरे पर गया था, पासपोर्ट में दर्ज वह डिटेल उसने गायब कर दी। अधिकारियों का मानना है कि उन पन्नों पर मुहर भी लगी थी।

Latest Videos

युवक ने क्या कबूल किया
पुलिस की पूछताछ में युवक ने माना कि उसने पत्नी से झूठ बोला कि वह काम के सिलसिले में विदेश जा रहा है। लेकिन वहां अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। पत्नी को शक हुआ तो उसने कई बार फोन किया लेकिन मैंने नहीं उठाया। डर की वजह से उसे सब पता न चल जाए मैंने फारेन ट्रिप की डिटेल पासपोर्ट से हटा दीं। पुलिस ने बताया कि चीटिंग व फोर्जरी के केस में युवक को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच की जा रही है। 

इस तरह से पकड़ा गया युवक
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब शक होने पर पूछताछ हुई तो युवक ने घबराकर सब कुछ साफ-साफ बता दिया। उसने कहा कि उसे यह नहीं मालूम था कि यह कानूनन गलत है। पुलिस का कहना का कि मामले की जांच अभी की जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट