नवीन पटनायक ने PM को लिखा पत्र, कोरोना के खतरे को देखते हुए जनगणना को स्थगित करने की मांग की

पटनायक ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि जनगणना 2021 के लिये क्षेत्र पदाधिकारियों का एक जगह से दूसरी जगह जाना और देश भर में राष्ट्रीय नागरिक पंजी को अद्यतन करना बड़ा जोखिमपूर्ण होगा।मीडिया को उपलब्ध कराये गये इस पत्र में कहा गया है, ‘‘मैं अनुरोध करूंगा कि केंद्र सरकार प्रस्तावित जनगणना की समीक्षा करे और जनहित में कोई फैसला ले।’’ 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2020 11:57 AM IST

भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोराना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर एक अप्रैल से शुरू होने वाली जनगणना और अन्य संबद्ध गतिविधियों को स्थगित करने का शुक्रवार को अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जनहित में एक उपयुक्त फैसला लेना चाहिए।

कोरोना के खतरे को देखते हुए पटनायक ने PM को लिखा पत्र

Latest Videos

पटनायक ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि जनगणना 2021 के लिये क्षेत्र पदाधिकारियों का एक जगह से दूसरी जगह जाना और देश भर में राष्ट्रीय नागरिक पंजी को अद्यतन करना बड़ा जोखिमपूर्ण होगा।मीडिया को उपलब्ध कराये गये इस पत्र में कहा गया है, ‘‘मैं अनुरोध करूंगा कि केंद्र सरकार प्रस्तावित जनगणना की समीक्षा करे और जनहित में कोई फैसला ले।’’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अप्रैल से 30 सितंबर 2020 तक देश भर में जनगणना कराने और एनपीआर को अद्यतन करने के लिये एक अधिसूचना जारी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में घर-घर जाकर आंकड़े एकत्र करने के लिये देश में करीब 30 लाख लोगों की सेवा ली जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी कोरेाना वायरस महामारी से लड़ रहे हैं। सभी सरकारी मशीनरी कोविड-19 को फैलने से रोकने में लगी हुई है।’’ 

ओडिशा में कोरोना का दूसरा मामला आया सामने

इस बीच,ओडिशा में कोरोना वायरस का दूसरा मामला सामने आया है। कोविड-19 से प्रभावित देशों में से एक देश से लौटा शख्स संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बृहस्पतिवार रात ट्वीट किया, ‘‘आरएमआरसी (क्षेत्रीय चिकित्सा शोध केंद्र) भुवनेश्वर में 14 नमूनों की जांच की गई जिसमें से एक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। यह ओडिशा में संक्रमण का दूसरा मामला है।’’

विभाग के अनुसार, इस व्यक्ति ने कोविड-19 से प्रभावित देश की यात्रा की थी। राज्य की निगरानी ईकाई ने उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है। विभाग ने बताया कि इटली से लौटे एक शोधकर्ता के संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोरोना वायरस का यह दूसरा मामला है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
हरियाणा चुनाव हारने पर कांग्रेस की शैलजा का बेबाक बयान वायरल, दिल से गिना डाली कमियां
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते