पाकिस्तान में यातना सहकर लौटे जवान ने कहा- शक से देखते हैं लोग, छोड़ दूंगा सेना

Published : Oct 06, 2019, 12:53 PM IST
पाकिस्तान में यातना सहकर लौटे जवान ने कहा- शक से देखते हैं लोग, छोड़ दूंगा सेना

सार

2016 में गलती से पाकिस्तान चले जाने वाले भारतीय सैनिक चंदू चव्हाण ने सेना को छोड़ने का फैसला किया है। उसने इंडियन आर्मी के कई सीनियर अफसरों मुझे शक की नजर से देखते हैं और वह मेरा उत्पीड़न भी करते हैं। इसलिए मैं सेना से इस्तीफा देने जा रहा हूं।

नई दिल्ली. 2016 में गलती से पाकिस्तान चले जाने वाले भारतीय सैनिक चंदू चव्हाण ने सेना को छोड़ने का फैसला किया है। उसने इंडियन आर्मी के कई सीनियर अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मेरे लौटने के बाद कई अधिकारी मुझे शक की नजर से देखते हैं और वह मेरा उत्पीड़न भी करते हैं। इसलिए मैं सेना से इस्तीफा देने जा रहा हूं।

सेना ने कहा-अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं होगी
जवान द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों पर भारतीय सेना ने जवाब भी दिया है, सेना का कहना है कि चंदू के खिलाफ अनुशासनहीनता के कई मामले चल रहे हैं। वह बार-बार समझाने के बाद भी गलतियां कर रहा था। वह बिना बताए चौंकी से गायब हो भी हो गया था, सेना ने कहा वह ड्यूटी के दौरान नशे में भी पाया गया था। इससे पहले उसको महाराष्ट के अहमदनगह में सशस्त्र कोर में तबादला भी कर दिया था।

गलती से चल गया था पाकिस्तान
चंदू चव्हाण 37 राष्टीय रायफन का जवान है। बता दें कि वह साल 2016 में हुई  सर्जिकल स्ट्राइक के बाद गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया था। जहां उसको चार महीनों तक कैद रखा गया और कई तरह की यातनाएं भी दी गईं थीं। इसके बाद पाक ने जवान को भारत को सौंप दिया था। 
 

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह