बॉस देता था दर्द, साथी महिला कर्मचारी भी कम शैतान न थीं

नेहा चौकसे हैदराबाद की भेल यूनिट में डिप्टी ऑफिसर (अकाउंटेंट) थी। नेहा मूल रूप से मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली थी। मामला सामने आने के बाद भेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

हैदराबाद. अपने ट्रांसफर से दु:खी भेल की एक लेडी आफिसर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। नेहा चौकसे पति सुनील खंडेलवाल हैदराबाद की भेल यूनिट में डिप्टी ऑफिसर(अकाउंटेंट) थी। उसे भोपाल की भेल यूनिट से ट्रांसफर किया गया था। 33 साल की नेहा ने गुरुवार को मियापुर(हैदराबाद) में अपने घर पर फांसी लगाई। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने भेल हैदराबाद के डीजीएम और भोपाल भेल के कुछ अफसरों पर मानसिक रूप से टॉर्चर करने की बात लिखी है। नेहा का 10 जून 2019 को हैदराबाद भेल में ट्रांसफर हो गया था। इससे पहले वो भोपाल भेल में कार्यरत थी। इस मामले से दोनों यूनिट में हड़कंप की स्थिति है।

बेहद मिलनसार थी नेहा...
अफसरों का तर्क है कि नेहा ने शादी के बाद भोपाल से खुद ट्रांसफर चाहा था। भेल भोपाल के पीआरओ संजय राजवंशी के मुताबिक, करीब डेढ़ साल पहले नेहा की शादी हुई थी। उसके पति हैदराबाद में रहते हैं। वो भोपाल में वित्त विभाग में अकाउंटेंट थी। बताते हैं कि नेहा ने कभी भी लिखित या मौखिक रूप से भेल की आंतरिक महिला कमेटी या प्रबंधन से प्रताड़ना संबंधी कोई शिकायत नहीं थी। नेहा के कहने पर ही उसका ट्रांसफर हैदराबाद किया गया था। नेहा को लोग बेदह मिलनसार बताते हैं। हालांकि सुसाइड नोट में नेहा ने भेल भोपाल की पांच महिला सहकर्मियों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। नेहा ने अपने जॉब की शुरुआत झांसी भेल से की थी।

Latest Videos

बेटी की मौत की खबर सुनकर पिता तुलसीराम चौकसे स्तब्ध हैं। वे हैदराबाद रवाना हो चुके हैं। तुलसीराम भोपाल के आनंदनगर इलाके में रहते हैं। तुलसीराम कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े हैं। नेहा का मायका काफी सम्पन्न है। ऐसे में सुसाइड की कोई दूसरी वजह सामने नहीं आती। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Saharanpur में क्यों सड़क पर उतरे मुस्लिम युवा? पुलिस ने दौड़ा-दौड़कर भांजी लाठी
Loksabha में Rahul Gandhi और Rajyasabha में Mallikarjun Kharge ने उठाया एक ही मुद्दा
राज्यसभा में JP Nadda ने की गजब डिमांड, ठहाके लगाने लगा पूरा विपक्ष
प्रोटेस्ट के दौरान भरभराकर गिरा मंच, हाथ-पैर तुड़वा बैठे दर्जनों कांग्रेसी नेता-कहां हो गया यह कांड
'चुनाव आयोग के आर्शीवाद से बनी सरकार' Aditya Thackeray ने की डिमांड