तमिलनाडु : इस्लामिक स्टेट बनाने वाले संदेहियों के ठिकानों पर एनआईए की रेड, एक को लिया गया हिरासत में

राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा एक आतंकवादी मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु के कोयंबटूर और नागपट्टनम में छापेमारी की कार्रवाई की है। जिसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

तमिलनाडु. एनआईए ने एक आतंकवादी मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में गुरुवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर और नागपट्टनम जिलों में छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमें टीम ने दो लोगों के घरों पर छापे मारे। पुलिस ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों की एक टीम ने नागपट्टनम जिले के नागौर में एक मकान में छापा मारा। जिसमें वे एक व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं।

10 सदस्यीय टीम ने मारा छापा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 10 लोगों की एक टीम कोच्चि से रवाना हुई और नागौर में मियांदाद स्ट्रीट पर स्थित एक मकान में छापा मारा। पुलिस ने बताया कि किसी संभावित आतंकी संपर्क का पता लगाने के लिये एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। 

Latest Videos

दो जगहों पर हुई छापेमारी 
सूत्रों ने बताया कि कोयंबटूर में दो लोगों के ठिकानों पर छापा मारा गया है। बताया जा रहा कि वे कथित रूप से एक आतंकवादी गिरोह से जुड़े लोगों के संपर्क में थे, जिन्होंने साजिश रची, धन एकत्र किया भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने की तैयारी की। जिसमें पांच सदस्यीय दल ने शहर के जीएम नगर में निसार और लॉरीपेट में सौरीद्दीन के घर पर छापेमारी की है।

14 जगहों पर मारा जा चुका है छापा
एनआईए ने आतंकवादी गिरोह के साथ संबंध की आशंका में 21 सितंबर को भी राज्य के तिरुनेलवेली जिले में एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा था। इसके अलावा, टीम ने तमिलनाडु में जारी एक आतंकी अलर्ट के दौरान 29 अगस्त को कोयम्बटूर में कई स्थानों पर छापे मारी की कार्रवाई की थी। इससे पहले जुलाई में जांच एजेंसी ने ‘‘अंसारूल्ला’’ आतंकवादी मॉड्यूल मामले की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु में 14 जगहों पर छापे मारे थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह