देश की असली हीरो: तपती दुपहरी में बेटी को गोद में लेकर करती ड्यूटी, मां के साथ पुलिस का फर्ज निभाती

दिल को सलाम करने वाली यह कहानी ट्रैफिक ब्रिगेड की कर्मचारी दिव्या नटवरभाई वाल्मीकी हैं, जो कि अपने डेढ़ साल की बच्ची जास्मीन को लेकर ड्यूटी करने के लिए आती हैं। वह कभी गोद में लेकर अपनी ड्यूटी करती हैं तो कभी बेरिकेट्स से अपनी पुरानी साड़ी का झूला बनाकर उसे सुला देती हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2021 9:34 AM IST / Updated: May 11 2021, 03:13 PM IST

वडोदरा (गुजरात). कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाकर रखा है। कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए एक तरफ डॉक्टर-नर्स अपना परिवार छोड़कर दिन-रात मरीजों को बचाने में जुटे हुए हैं। वहीं पुलिसकर्मी भी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की रक्षा करने में लगे हुए हैं। ऐसी ही एक कर्तव्य और फर्ज की तस्वीर गुजरात के वडोदरा से सामने आई है। जहां ट्रैफिक विभाग की महिला कर्मचारी एक साथ दोहरी भूमिका निभा रही है। वह बीच सड़क पर ड्यूटी के साथ अपने बच्चे को भी संभाल रही है। जो कोई इस महिला को देखता है उसे सैल्यूट करने से पीछे नहीं हटता।

तपती दुपहरी में मासूम को सुला देती मां
दरअसल, दिल को सलाम करने वाली यह कहानी ट्रैफिक ब्रिगेड की कर्मचारी दिव्या नटवरभाई वाल्मीकी हैं, जो कि अपने डेढ़ साल की बच्ची जास्मीन को लेकर ड्यूटी करने के लिए आती हैं। वह कभी गोद में लेकर अपनी ड्यूटी करती हैं तो कभी बेरिकेट्स से अपनी पुरानी साड़ी का झूला बनाकर उसे सुला देती हैं। तपती दुपहरी में मां अपनी मासूम बेटी को यूं सुलाने के लिए मजबूर है। लेकिन वह कहती है कि क्या करें इस वक्त ड्यूटी से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं। 

Latest Videos

मां के साथ पुलिस का फर्ज निभाती
दिव्या नटवरभाई ने बताया कि उसके पति भी इस वक्त अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। घर में बच्ची को संभालने वाला कोई नहीं है। इसलिए वह उसे अपने साथ लेकर आ जाती है। यहां कम से कम वो मेरी आंखों के सामने तो रहेगी। हां मुझे भी कोरोना का डर लगता है, लेकिन हम ही घर बैठ जाएंगे तो फिर शहर के लोगों का कौन ख्याल रखेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा जीतने पर PM मोदी ने कहा- झूठ की घुट्टी पर विकास भारी
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
हरियाणा चुनाव हारने पर कांग्रेस की शैलजा का बेबाक बयान वायरल, दिल से गिना डाली कमियां
हरियाणा चुनाव 2024 क्यों बुरी तरह हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result
जम्मू कश्मीर चुनाव में क्यों जीत गई कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस, ये हैं वो 5 कारण