
जाजपुर. ओडिशा के जाजपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 5 युवकों ने एक बच्ची से गैंगरेप करने की कोशिश की। नाबालिग ने दरिंदों से बचने के लिए स्कूल की इमारत की छत से छलांग लगा दी। जिसके चलते लड़की को कई जगह चोटें आई हं। फिलहाल वह गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी
दरअसल, यह पूरा मामला रविवार रात को सामने आया है। पुलिस ने घटना को संज्ञान लेते हुए फौरन पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच कर रहे कलिंग नगर थाना प्रभारी एसपी पीबी राउत ने कहा, पीड़ित के भाई के बयान के आधार पर सभी आरोपयों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही पीड़िता का बयान लिया जाएगा। वहीं आरोपियों से पूछताछ जारी है।
भाई को पीटा और बहन के साथ की रेप की कोशिश
बता दें कि नाबालिग क्योंझर जिले की रहने वाली है, वह रविवार रात अपने भाई के साथ बहन के घर जा रही थी। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी, तो स्थानीय लोगों ने भाई-बहन से कहा-बारिश बहुत तेज है, दोनों पास में एक स्कूल है, वहां पर ठहर जाओ...सुबह चले जाना। दोनों स्कूल की तरफ चले गए, बताया जाता है कि इसी दौरान पांच युवक वहां आए और लड़की से रेप करने की कोशिश करते हुए भाई को पीटने लगे। लड़की किसी तरह उनसे छूटकर स्कूल की छत पर चली गई।
मजबूर होकर मासूम छत से कूद गई
स्कूल की छत पर जाने के बाद भी आरोपियों ने उसका पीछा किया, तो लड़की ने डर के चलते स्कूल की छत से कूद गई। मदद के लिए अपने भाई की चीखें सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी युवक भाग चुके थे। वहीं लड़की को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस स्कूल पहुंची और बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.