भगवान अयप्पा के अभूषण पर, SC के आदेश का पालन करेगी केरल सरकार

केरल सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह भगवान अयप्पा के पवित्र आभूषणों को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले का अनुपालन करेगी लेकिन वे पहले ही ‘पंडालम पैलेस’ में पुलिस सुरक्षा में रखे हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 11:31 AM IST

कोच्चि. केरल सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह भगवान अयप्पा के पवित्र आभूषणों को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले का अनुपालन करेगी लेकिन वे पहले ही ‘पंडालम पैलेस’ में पुलिस सुरक्षा में रखे हुए हैं।

पंडालम पैलेस में सरकारी सुरक्षा में रखा है आभूषण

देवस्वोम मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा कि अगर उच्चतम न्यायालय चाहता है तो सरकार उनकी सुरक्षा और बढ़ाने को तैयार है। मंत्री ने कहा, ‘‘ सरकार ने यह नहीं कहा है कि वह पवित्र आभूषणों को अपने कब्जे में लेगी। लेकिन अगर उच्चतम न्यायालय इस संबंध में निर्देश देगा तो सरकार उसका अनुपालन करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार को भगवान अयप्पा के पवित्र आभूषणों को कब्जे में लेने की जरूरत नहीं है। वह ‘पंडालम पैलेस’ में सरकारी सुरक्षा में रखे हुए हैं। अगर उच्चतम न्यायालय कहेगा कि सुरक्षा और बढ़ाने की जरूरत है तो ऐसा किया जाएगा।’’

SC ने केरल सरकार से मांगे थे सुझाव

उच्चतम न्यायालय के बुधवार को केरल सरकार से भगवान अयप्पा के पवित्र आभूषणों को सुरक्षित रखने के लिए सुझाव मांगे थे, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने यह बयान दिया। ‘पंडालम पैलेस’ के प्रतिनिधि ने भी कहा कि पवित्र आभूषण पुलिस सुरक्षा में रखे हुए हैं और आधुनिक सुरक्षा उपायों के चलते ‘पंडालम पैलेस’ को उसकी सुरक्षा की चिंता भी नहीं है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!