US से लौटने पर घर में ही क्वारंटाइन रहने को कहा गया था, उल्लंघन करने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज

अधिकारियों ने दोनों को 14 मार्च को पहुंचने के बाद घर में अलग रहने और बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया था, लेकिन दोनों बृहस्पतिवार को एक सार्वजनिक स्थान के आसपास घूमते नजर आये जिसके बाद स्थानीय ग्राम सचिव ने थाने में शिकायत दर्ज करायी।
 

मछलीपटनम. आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में घर में पृथक रहने के दिशानिर्देश का कथित रूप से उल्लंघन करने पर दो प्रवासी भारतीयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जो इसी माह के प्रारंभ में अमेरिका से लौटे थे।

धारा 188 समेत भादंस के तहत मामला दर्ज

Latest Videos

जिला पुलिस अधीक्षक एम रवींद्रन बाबू ने बताया कि मयलवरणम मंडल के वेलवाडम गांव के दो व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 (जनसेवक के आदेश का उल्लंघन करना) समेत भादंस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारियों ने दोनों को 14 मार्च को पहुंचने के बाद घर में अलग रहने और बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया था, लेकिन दोनों बृहस्पतिवार को एक सार्वजनिक स्थान के आसपास घूमते नजर आये जिसके बाद स्थानीय ग्राम सचिव ने थाने में शिकायत दर्ज करायी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !