
पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की 6वीं सूची जारी की है। इसमें तीन उम्मीदवारों के नाम हैं। वास्कोडिगामा सीट से एडवोकेट सुनील लारोन, मांडरेम सीट से एडवोकेट प्रसाद शाहापुरकर, पोर्वोरिम से रितेश छोडनकर को प्रत्याशी बनाया है। आप ने वकील से नेता बने अमित पालेकर को सीएम फेस बनाया गया है। पालेकर भंडारी समाज से आते हैं।
एक दिन पहले पांचवीं सूची में AAP ने कम्बरजुआ से गोरखनाथ केरकर, थिविम से उदय साल्कर और नुवेम से डॉ. मारियानो गोडिन्हो को टिकट दिया है। इस बार गोवा चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। अब तक गोवा में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच चुनावी घमासान देखने को मिलता था। इस बार AAP और तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) और शिवसेना भी मैदान में है। इस वजह से ये चुनाव काफी मजेदार हो गया है।
7 जनवरी को AAP ने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
9 जनवरी को AAP ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
12 जनवरी को AAP ने 5 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
18 जनवरी को AAP ने 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।
21 जनवरी को AAP ने 3 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
AAP ने अमित पालेकर को बनाया सीएम फेस
AAP ने अमित पालेकर को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। पालेकर (46 साल) हाल ही में AAP में शामिल हुए थे और वह सेंट क्रूज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार हैं। अभी यह सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पणजी में उनके नाम की घोषणा की थी।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.