Goa Polls 2022: AAP ने 6वीं सूची जारी की, इसमें 3 प्रत्याशियों के नाम, अब 4 सीटों पर टिकट दिए जाने बाकी

गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की 6वीं सूची जारी की है। इसमें तीन उम्मीदवारों के नाम हैं।

पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की 6वीं सूची जारी की है। इसमें तीन उम्मीदवारों के नाम हैं। वास्कोडिगामा सीट से एडवोकेट सुनील लारोन, मांडरेम सीट से एडवोकेट प्रसाद शाहापुरकर, पोर्वोरिम से रितेश छोडनकर को प्रत्याशी बनाया है। आप ने वकील से नेता बने अमित पालेकर को सीएम फेस बनाया गया है। पालेकर भंडारी समाज से आते हैं।

एक दिन पहले पांचवीं सूची में AAP ने कम्बरजुआ से गोरखनाथ केरकर, थिविम से उदय साल्कर और नुवेम से डॉ. मारियानो गोडिन्हो को टिकट दिया है। इस बार गोवा चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। अब तक गोवा में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच चुनावी घमासान देखने को मिलता था। इस बार AAP और तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) और शिवसेना भी मैदान में है। इस वजह से ये चुनाव काफी मजेदार हो गया है।

Latest Videos

7 जनवरी को AAP ने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
9 जनवरी को AAP ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
12 जनवरी को AAP ने 5 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
18 जनवरी को AAP ने 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।
21 जनवरी को AAP ने 3 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

AAP ने अमित पालेकर को बनाया सीएम फेस
AAP ने अमित पालेकर को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। पालेकर (46 साल) हाल ही में AAP में शामिल हुए थे और वह सेंट क्रूज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार हैं। अभी यह सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पणजी में उनके नाम की घोषणा की थी।

गोवा में BJP को फिर बड़ा झटका, पूर्व CM लक्ष्मीकांत पारसेकर ने भी इस्तीफा दिया, मंडरेम से निर्दलीय लड़ेंगे

Goa Polls 2022: संजय राउत बोले- BJP ने उत्पल पर्रिकर को बेइज्जत किया, अब बेईमानी और चरित्र के बीच लड़ाई होगी

Goa Election 2022: पणजी से टिकट नहीं मिला तो मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने BJP छोड़ी, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

Goa Election 2022: चुनाव से पहले सियासी उठापटक तेज, PWD मंत्री का इस्तीफा, उत्पल पर्रिकर ने बढ़ाया सस्पेंस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?