
शिमला(Himachal Pradesh). पैराग्लाइडिंग का लुत्फ़ उठा रहे शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के डोभी इलाके में पैराग्लाइडिंग के दौरान महाराष्ट्र के 30 वर्षीय एक पर्यटक की गिरकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पैराग्लाइडिंग के दौरान कुछ तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण व्यक्ति सैकड़ों फुट ऊंचाई से गिर गया। पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पैराग्लाइडर का पायलट सुरक्षित है।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा के मुताबिक कुल्लू जिले के डोभी इलाके में पैराग्लाइडिंग के दौरान महाराष्ट्र के 30 वर्षीय एक पर्यटक की गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के सतारा जिले के शिरवल गांव के सूरज संजय शाह (30) के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पायलट सुरक्षित है, लेकिन पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी ने कहा, भारतीय दंड संहिता की धारा 336 और 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी हो चुकी है कई मौतें
हिमाचल में पैराग्लाइडिंग के दौरान गिरने से पहले भी कई लोगों की मौतें हो चुकी है। कुछ समय पहले बेंगलुरू के रहने वाले लड़के की भी मौत हो गई थी। पैराग्लाइडिंग के मामलों पर संज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने इस साल जनवरी में पैराग्लाइडिंग समेत कई अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स पर भी रोक लगा दी थी। जिसके बाद एक टेक्निकल कमेटी भी बनाई गई थी। इस कमेटी ने आवश्यक मानदंडो को पूरा करने वाले कुछ संचालकों को इस एडवेंचर स्पोर्ट्स की इजाजत दे दी थी।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.