100 फिट से अधिक उंचाई पर पैराग्लाइडिंग कर रहा था शख्स, अचानक गिरा नीचे -चली गई जान

पैराग्लाइडिंग का लुत्फ़ उठा रहे शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के डोभी इलाके में पैराग्लाइडिंग के दौरान महाराष्ट्र के 30 वर्षीय एक पर्यटक की गिरकर मौत हो गई।

Ujjwal Singh | Published : Dec 26, 2022 7:28 AM IST

शिमला(Himachal Pradesh). पैराग्लाइडिंग का लुत्फ़ उठा रहे शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के डोभी इलाके में पैराग्लाइडिंग के दौरान महाराष्ट्र के 30 वर्षीय एक पर्यटक की गिरकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पैराग्लाइडिंग के दौरान कुछ तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण व्यक्ति सैकड़ों फुट ऊंचाई से गिर गया। पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पैराग्लाइडर का पायलट सुरक्षित है।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा के मुताबिक कुल्लू जिले के डोभी इलाके में पैराग्लाइडिंग के दौरान महाराष्ट्र के 30 वर्षीय एक पर्यटक की गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के सतारा जिले के शिरवल गांव के सूरज संजय शाह (30) के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने आया था। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पायलट सुरक्षित है, लेकिन पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी ने कहा, भारतीय दंड संहिता की धारा 336 और 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Latest Videos

पहले भी हो चुकी है कई मौतें 
हिमाचल में पैराग्लाइडिंग के दौरान गिरने से पहले भी कई लोगों की मौतें हो चुकी है। कुछ समय पहले बेंगलुरू के रहने वाले लड़के की भी मौत हो गई थी। पैराग्लाइडिंग के मामलों पर संज्ञान लेते हुए हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने इस साल जनवरी में पैराग्लाइडिंग समेत कई अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स पर भी रोक लगा दी थी। जिसके बाद एक टेक्निकल कमेटी भी बनाई गई थी। इस कमेटी ने आवश्यक मानदंडो को पूरा करने वाले कुछ संचालकों को इस एडवेंचर स्पोर्ट्स की इजाजत दे दी थी। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma