FIFA World 2022: 7 साल पहले की भविष्यवाणी साबित हुई सच, ट्रैवलर पोलंको ने जैसा कहा था वैसा ही हुआ

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। बेहद रोमांचक फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट के जरिए उसने फ्रांस को शिकस्त दी। जोस मिगुएल पोलांको(Jose Miguel Polanco) ने मार्च 2015 में अर्जेंटीना की फीफा विश्व 2022 की जीत की भविष्यवाणी की थी।

Amitabh Budholiya | Published : Dec 19, 2022 1:09 AM IST / Updated: Dec 19 2022, 08:42 AM IST

Argentina Wins FIFA World Cup 2022. अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। बेहद रोमांचक फाइनल में पेनाल्टी शूटआउट के जरिए उसने फ्रांस को शिकस्त दी। लेकिन क्या आपको पता है कि 7 साल पहले इसकी सटीक भविष्यवाणी की जा चुकी थी? पढ़िए एक दिलचस्प वायरल न्यूज...

December 18, 2022. 34 year old Leo Messi will win the World Cup and become the greatest player of all times. Check back with me in 7 years.


जोस मिगुएल पोलांको(Jose Miguel Polanco) ने मार्च 2015 में अर्जेंटीना की फीफा विश्व 2022 की जीत की भविष्यवाणी की थी। 21 मार्च 2015 को पोस्ट किया गया उनका अंग्रेजी भाषा का ट्वीट अर्जेंटीना द्वारा रविवार को फ्रांस को हरा देने के बाद अचानक वायरल हो गया। पोलंको ने कहा था-“18 दिसंबर, 2022। 34 वर्षीय लियो मेसी विश्व कप जीतेंगे और सर्वकालिक महान खिलाड़ी(greatest player of all times) बनेंगे। 7 साल में मेरे साथ इसे देखना। पोलंको की भविष्यवाणी सच होने के बाद उन्होंने स्पेनिश भाषा में एक ट्वीट भेजा। जिसमें लिखा, "मैं तुम्हारे पहले विश्व कप में था और अब मैं तुम्हारे आखिरी विश्व कप में उपस्थित हो पाया, जहां तुमने अपने हाथों से आसमान छुआ लिया लियो, जैसे डिएगो ने किया था। मैं अपने शेष जीवन के लिए खुश रहूंगा, धन्यवाद अर्जेंटीना, हम विश्व चैंपियन हैं।

बता दें कि पोलांको एक यात्रा प्रेमी और ट्रैवलिंग के अच्छे जानकार(travel aficionado) हैं। पोलांको एक स्पेनिश फुटबॉल फैन हैं, जिनकी 2022 में मेसी के विश्व कप जीतने की भविष्यवाणी फिर से सामने आ गई है।


दिलचस्प यह है कि पोलांको ने फीफा के फाइनल की तारीख की भविष्यवाणी भी थी, जो सच साबित हुई। दरअसल, उन्हें अपने 2015 के ट्वीट पर इतना यकीन था कि उन्होंने लोगों से 7 साल बाद लोगों से इसे याद रखने को कहा था। उन्होंने फाइनल की तारीख की भी भविष्यवाणी की थी। हालांकि इसके कारण कई लोगों के मन में थोड़ा संदेह पैदा कर दिया था। विश्व कप हमेशा गर्मियों (जून-जुलाई) में खेला जाता था, इसलिए फीफा ने इसे नवंबर या दिसंबर में खेले जाने की अनुमति देने का फैसला नहीं लिया था। लेकिन हुआ यही। अर्जेंटीना के गोलकीपर ने शानदार काम किया और 3 गोल बचाकर अपनी टीम को विश्व चैंपियन बना दिया। फाइनल मुकाबले के पेनाल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया है। अर्जेंटीना की टीम नई विश्व चैंपियन बन चुकी है।


अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला लुसैल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच का फैसला पेनेल्टी शूट आउट के जरिए हुआ और अर्जेंटीना ने 4-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अर्जेंटीना ने 36 साल के बाद विश्व चैंपियन बनने का कारनामा किया है। खेल के 90 मिनट में मुकाबले में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं। एक्स्ट्रा टाइम में पहले मेसी ने अपने टीम को बढ़त दिलाई और इसके बाद एमबापे की शानदार गोल ने मुकाबले में फ्रांस की वापसी करा दी। तब फिर से मुकाबला 3-3 की बराबरी पर पहुंच गया। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट हुआ जिसमें फ्रांस 5 में सिर्फ 2 गोल कर पाया, वहीं अर्जेंटीना ने 5 में से 4 गोल किए और मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें
FIFA World Cup 2022 का खिताब अर्जेंटीना के नाम, मेसी ने रोमांच की सारी हदें तोड़ीं, एमबापे को गोल्डेन बूट
Qatar World Cup 2022: दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास,अर्जेन्टीना-फ्रांस फाइनल मैच से पहले ट्राफी से उठाया पर्दा

 

Share this article
click me!