पीएम मोदी 28 जुलाई को आ रहे गुजरात, जनता को देंगे 1 हजार करोड़ की सौगात...जानिए क्या है प्रोग्राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को गुजरात दौरे पर हैं। पीएम अपने होम स्टेट को करीब 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 28, 2022 4:22 AM IST / Updated: Jul 28 2022, 10:11 AM IST

अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई यानि बुधवार को एक दिवसीय गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे गुजरात के साबरकांठा के गढ़ोदा चौकी में साबर डेयरी(Sabar Dairy) के मल्टीपल प्रोजेक्ट्स की नींव और उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री डेयरी की 1 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। जिससे इन परियोजनाओं से स्थानीय किसानों और दुग्ध उत्पादकों का सशक्तीकरण होगा और उनकी आय बढ़ेगी। इसके अलावा ग्रामीणों की आय बढ़ेगी।

डेयरी  प्रोजेक्ट की कॉस्ट 300 करोड़ रुपए से अधिक
दरअसलस, पीएम मोदी जिस साबर डेयरी की सौगात देने जा रहे हैं उसकी क्षमता प्रति दिन करीब 1.20 लाख टन की है। इस पूरी परियोजना की कुल लागत 300 करोड़ रुपये से अधिक है। पीएमओ के मुताबिक लगभग जीरो उत्सर्जन वाले इस संयंत्र में ऊर्जा की काफी कम खपत होती है।  प्लांट का लेआउट ग्लोबल फूड सेफ्टी के स्टैंडर्ड को पूरा करता है। यह लगभग जीरो उत्सर्जन(zero emission) के साथ अत्यधिक ऊर्जा कुशल है। संयंत्र नवीनतम और पूरी तरह से स्वचालित बल्क पैकिंग लाइन से सुसज्जित है।

Latest Videos

गिफ्ट सिटी का दौरा भी करेंगे पीएम मोदी
बता दे कि साबर डेयरी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) का एक हिस्सा है। जो कि अमूल ब्रांड के तहत दूध और दूध उत्पादों की एक पूरी श्रृंखला का उत्पादन और उसका विपणन करती है। इसके अलावा पीएम मोदी शाम करीब 4 बजे गांधीनगर भी जाएंगे, जहां वह गिफ्ट सिटी का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम अलग-अलग प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ के साथ-साथ उनका शिलान्यास करेंगे। गिफ्ट सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी) को न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए फाइनेंसियल एंड टेक्नोलॉजी सर्विसेज के लिए एक इंटीग्रेटेड हब के रूप में तैयार किया गया है। 

पीएम मोदी ने शुरू किया गुजरात मिशन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार गुजरात पहुंच रहे हैं। इससे पहले पिछले महीने ही उन्होंने गुजरात दौरा किया था। इस दौरान भी पीएम ने मल्टीपल प्रोजेक्ट्स की नींव रखी और कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। दरअसल, आगामी साल में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में पीएम के लगातार अपने होम स्टेट के दौर के काफी अहम माने जा रहे हैं। बीजेपी के साथ-साथ  अन्य पार्टियो ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है।

यह भी पढ़ें
दिलचस्प वीडियो, जब PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का जमीन पर पड़ा रूमाल उठाकर दिया
पीएम मोदी का बड़ा आरोप, राजनीतिक लाभ के लिए देशहित का ध्यान नहीं रख रहा विपक्ष

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें