Dehradun: PM Modi का विपक्ष पर हमला, 10 साल घोटाले-घपले हुए, उन्होंने सेना को हतोत्साहित करने की कसम खा रखी थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) पहुंचे। उन्होंने यहां परेड ग्राउंड (Parade Ground) में सभा को संबोधित किया। वे यहां करीब 2 घंटे तक रहे। मोदी ने 18 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम के इस दौरे से BJP अपने चुनाव अभियान (Election Campaign) को भी आगे ले जाएगी। भाजपा अपने प्रचार अभियान को धारदार बनाने की रणनीति के तहत कुमाऊं में भी इसी महीने रैली करवाने की योजना बना रही है।

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) पहुंचे। उन्होंने यहां परेड ग्राउंड (Parade Ground) में सभा को संबोधित किया। मोदी के निशाने पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस रही। उन्होंने सेना से लेकर विकास कार्यों तक कांग्रेस की घेराबंदी की। मोदी का कहना था कि देश में 10 साल तक घोटाले-घपले होते रहे। हमने आकर दोगुनी गति से काम किए। आज उसका परिणाम देखने को मिल रहा है। उन्होंने आंतरिक सुरक्षा के मसले पर भी कांग्रेस पर हमला किया। पीएम का कहना था कि उन्होंने हर स्तर पर सेना को हतोत्साहित करने की कसम खा रखी थी। पीएम यहां करीब 2 घंटे तक रहे और 18 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम के इस दौरे से BJP अपने चुनाव अभियान (Election Campaign) को भी आगे ले जाएगी। भाजपा अपने प्रचार अभियान को धारदार बनाने की रणनीति के तहत कुमाऊं में भी इसी महीने रैली करवाने की योजना बना रही है।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला किया और कहा कि वन रैंक, वन पेंशन हो, आधुनिक अस्त्र-शस्त्र हो, आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब  देना हो, जैसे उन लोगों ने हर स्तर पर सेना को हतोत्साहित करने की कसम खा रखी थी। आज जो सरकार है वो दुनिया के किसी देश के दबाव में नहीं आ सकती। हम राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम के मंत्र पर चलने वाले लोग हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लोगों में खासा उत्साह है। उनके आने से हम सभी लोगों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। 

Latest Videos

PM Modi Dehradun Visit Live Update: 

 

इन योजनाओं का किया शिलान्यास 

इनका किया लोकार्पण

अब कब और कहां होगी मोदी की रैली?
देहरादून में बड़ी जनसभा के बाद इस महीने के आखिरी हफ्ते के आसपास मोदी एक बार फिर उत्तराखंड आ सकते हैं। खबरें हैं कि दिसंबर में ही मोदी की एक बड़ी रैली कुमाऊं अंचल में होगी। इस महीने 24 दिसंबर की तारीख बताई जा रही है, जब मोदी दोबारा उत्तराखंड आएंगे और कुमाऊं में एक बड़ी रैली करेंगे। बीजेपी से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 24 दिसंबर को हल्द्वानी में मोदी की रैली होने की संभावना है।

मोदी इन योजनाओं की सौगात देंगे

पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh