PM MODI ने मां के पैर धोए फिर पानी आंखों से लगाया, पास बैठकर की वंदना...मुंह मीठा कराकर दिया ये खास गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा (हीराबेन) 18 जून को पूरे 100वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगी। आज उनका 100वां जन्मदिन है, जिसे मनाने और मां का आशीर्वाद लेने के लिए पीएम मोदी  गुजरात पहुंचे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2022 3:03 AM IST / Updated: Jun 18 2022, 08:45 AM IST

गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100वां जन्मदिन है, इस खास अवसर पर मौक पर पीएम मोदी मां से मिलने के लिए उनके घर यानि गांधीनगर पहुंचे। पीएम मोदी शनिवार सुबह-सुबह मां के पास पहुंचे और मां की  पूजा-अर्चना भी कर उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले मां के पैर धुलाए। साथ ही अपने हाथों से खाना भी खिलाया। मां को जन्मदिन पर मोदी ने गिफ्ट शॉल दिया है।

मां का मुंह मीठा कराने के बाद पीए मोदी ने दिया मां को गिफ्ट
दरअसल, पीएम मोदी मां के जन्मदिन के एक दिन पहले ही गुजरात पहुंचे। आज सुबह शनिवार को पीएम मां से मिलने उनके घर अहमदाबाद पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम ने सबसे पहले अपनी मां के पैर धोए, उसके बाद उस पानी को आंखों से लगाया। काफी देर तक पास बैठक मोदी ने मां की पूजा-अर्चना की और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद मां का मुंह भी मीठा भी कराया। पीएम मां को जन्मदिन पर तोहफा भी लेकर आए, उन्होंने गिफ्ट के तौर पर मां को एक शॉल भेंट की। जिसे उन्होंने ओढ़ाया भी।

Latest Videos

'पूज्य हीराबा मार्ग’ के नाम से जानी जाएगी गांधीनगर की सड़क
पीए मोदी और उनकी मां की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह बेहद भावुक कर देने वाली हैं। इन तस्वीरों में  प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के बीच बॉन्डिंग दिखाती हैं। बता दें कि हीराबेन आज 100वें साल में प्रवेश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इस मौके पर पीएम ने रायसन पेट्रोल पंप के पास 80 मीटर रोड का नाम उनके नाम पर रखते हुए ‘पूज्य हीराबा मार्ग’ करने का फैसला लिया गया है। 

मां की लंबी उम्र के लिए मंदिर में पूजा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री अपनी मां के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को पावागढ़ में  मां काली के दर्शन कर पूजा-पाठ करेंगे। इस दौरान वह मंदिर में ध्वजारोहण कर मां के स्वास्थ्य की मन्नत मागेंगे। जिस मंदिर में पीएम पूजा करने वाले हैं उसका इतिहास 500 साल पुराना है। इस मंदिर से प्रधानमंत्री मोदी की भी आस्था जुड़ी हुई है। वह इस मंदिर में कई वार मां काली के दर्शन के लिए आ चुके हैं। अब सालों बाद मां के साथ शनिवार को यहां पूजा-अर्चना करने जाने वाले हैं। जहां वह मां के स्वास्थ्य और उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ मागेंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील