PM MODI ने मां के पैर धोए फिर पानी आंखों से लगाया, पास बैठकर की वंदना...मुंह मीठा कराकर दिया ये खास गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा (हीराबेन) 18 जून को पूरे 100वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगी। आज उनका 100वां जन्मदिन है, जिसे मनाने और मां का आशीर्वाद लेने के लिए पीएम मोदी  गुजरात पहुंचे हैं।

गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100वां जन्मदिन है, इस खास अवसर पर मौक पर पीएम मोदी मां से मिलने के लिए उनके घर यानि गांधीनगर पहुंचे। पीएम मोदी शनिवार सुबह-सुबह मां के पास पहुंचे और मां की  पूजा-अर्चना भी कर उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले मां के पैर धुलाए। साथ ही अपने हाथों से खाना भी खिलाया। मां को जन्मदिन पर मोदी ने गिफ्ट शॉल दिया है।

मां का मुंह मीठा कराने के बाद पीए मोदी ने दिया मां को गिफ्ट
दरअसल, पीएम मोदी मां के जन्मदिन के एक दिन पहले ही गुजरात पहुंचे। आज सुबह शनिवार को पीएम मां से मिलने उनके घर अहमदाबाद पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम ने सबसे पहले अपनी मां के पैर धोए, उसके बाद उस पानी को आंखों से लगाया। काफी देर तक पास बैठक मोदी ने मां की पूजा-अर्चना की और उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद मां का मुंह भी मीठा भी कराया। पीएम मां को जन्मदिन पर तोहफा भी लेकर आए, उन्होंने गिफ्ट के तौर पर मां को एक शॉल भेंट की। जिसे उन्होंने ओढ़ाया भी।

Latest Videos

'पूज्य हीराबा मार्ग’ के नाम से जानी जाएगी गांधीनगर की सड़क
पीए मोदी और उनकी मां की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह बेहद भावुक कर देने वाली हैं। इन तस्वीरों में  प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के बीच बॉन्डिंग दिखाती हैं। बता दें कि हीराबेन आज 100वें साल में प्रवेश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इस मौके पर पीएम ने रायसन पेट्रोल पंप के पास 80 मीटर रोड का नाम उनके नाम पर रखते हुए ‘पूज्य हीराबा मार्ग’ करने का फैसला लिया गया है। 

मां की लंबी उम्र के लिए मंदिर में पूजा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री अपनी मां के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को पावागढ़ में  मां काली के दर्शन कर पूजा-पाठ करेंगे। इस दौरान वह मंदिर में ध्वजारोहण कर मां के स्वास्थ्य की मन्नत मागेंगे। जिस मंदिर में पीएम पूजा करने वाले हैं उसका इतिहास 500 साल पुराना है। इस मंदिर से प्रधानमंत्री मोदी की भी आस्था जुड़ी हुई है। वह इस मंदिर में कई वार मां काली के दर्शन के लिए आ चुके हैं। अब सालों बाद मां के साथ शनिवार को यहां पूजा-अर्चना करने जाने वाले हैं। जहां वह मां के स्वास्थ्य और उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ मागेंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina