
वड़ोदरा. गुजरात के वड़ोदरा में गोटरी नहर रोड पर शनिवार रात एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसके पुरुष मित्र को धमकाने तथा उससे वसूली करने को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन में तैनात एक कांस्टेबल और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
आरोपी पुलिसकर्मी ने लड़की के दोस्त से 5000 रुपए भी लिए
पुलिस उपायुक्त दीपक मेघानी ने बताया कि इस मामले में कांस्टेबल सूरज सिंह चौहान और चालक रसिक चौहान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया,“शनिवार रात 8:30 बजे गोटरी नहर रोड पर गश्त कर रही एक पीसीआर वैन मोटरसाइकिल सवार एक युवा जोड़े के पास आकर रुकी। आरोपियों ने उन्हें धमकी दी और पैसे मांगे। व्यक्ति के पास नकद रुपये नहीं थे जिसके बाद पीसीआर वैन का चालक उसे पास के पेट्रोल पंप पर ले गया। वहां उसने पेटीएम से 5,000 रुपये का भुगतान किया और पेट्रोल पंप के मालिक से नकदी लेकर चालक को दिया।” उन्होंने बताया कि इस दौरान सिपाही ने महिला का बलात्कार किया।
लड़की के शिकायत पर दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
उन्होंने बताया, ‘‘लड़की ने अपने परिवार को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शिकायत दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।’’ पुलिस ने भादसं की धारा 376 (2) (ए) (पुलिसकर्मी द्वारा बलात्कार) और भ्रष्टाचार रोधी कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।
(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
(प्रतीकात्मक फोटो)
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.