महिला से हैवानियत के आरोप में पुलिस कांस्टेबल और ड्राइवर गिरफ्तार, भादंस के तहत मामला दर्ज

गुजरात के वड़ोदरा में गोटरी नहर रोड पर शनिवार रात एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसके पुरुष मित्र को धमकाने तथा उससे वसूली करने को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन में तैनात एक कांस्टेबल और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

वड़ोदरा. गुजरात के वड़ोदरा में गोटरी नहर रोड पर शनिवार रात एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसके पुरुष मित्र को धमकाने तथा उससे वसूली करने को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन में तैनात एक कांस्टेबल और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Latest Videos

आरोपी पुलिसकर्मी ने लड़की के दोस्त से 5000 रुपए भी लिए

पुलिस उपायुक्त दीपक मेघानी ने बताया कि इस मामले में कांस्टेबल सूरज सिंह चौहान और चालक रसिक चौहान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया,“शनिवार रात 8:30 बजे गोटरी नहर रोड पर गश्त कर रही एक पीसीआर वैन मोटरसाइकिल सवार एक युवा जोड़े के पास आकर रुकी। आरोपियों ने उन्हें धमकी दी और पैसे मांगे। व्यक्ति के पास नकद रुपये नहीं थे जिसके बाद पीसीआर वैन का चालक उसे पास के पेट्रोल पंप पर ले गया। वहां उसने पेटीएम से 5,000 रुपये का भुगतान किया और पेट्रोल पंप के मालिक से नकदी लेकर चालक को दिया।” उन्होंने बताया कि इस दौरान सिपाही ने महिला का बलात्कार किया।

लड़की के शिकायत पर दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

उन्होंने बताया, ‘‘लड़की ने अपने परिवार को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शिकायत दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।’’ पुलिस ने भादसं की धारा 376 (2) (ए) (पुलिसकर्मी द्वारा बलात्कार) और भ्रष्टाचार रोधी कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज