भगवान अयप्पा के उत्सव में झगड़े की अनोखी सजा, पुलिस ने छात्रों को थाने ले जाकर लिखवाए छंद

यह घटना मदुक्कराय में भगवान अयप्पा के वार्षिक उत्सव में हाथियों के जुलूस के दौरान हुई। कार्यक्रम स्थल पर युवाओं के बीच किसी बात को लेकर पहले मुंहाचाई हुई जो थोड़ी ही देर में हाथापाई में तब्दील हो गई। मामला बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2021 11:07 AM IST

कोयंबटूर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में कॉलेज छात्रों के बीच हुई झड़प के बाद अनोखी सजा का मामला सामने आया है। यहां सजा देने वाले कॉलेज के प्रोफेसर नहीं थे, बल्कि पुलिस थी। पुलिस सभी छात्रों को थाने ले गई और छात्रों को संत-कवि तिरुवल्लुवर के दोहे लिखने के लिए कहा। यह घटना मदुक्कराय में भगवान अयप्पा के वार्षिक उत्सव में हाथियों के जुलूस के दौरान हुई। कार्यक्रम स्थल पर युवाओं के बीच किसी बात को लेकर पहले मुंहाचाई हुई जो थोड़ी ही देर में हाथापाई में तब्दील हो गई। मामला बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और 10 छात्रों को थाने ले गई। 

चूंकि सभी पढ़ने वाले छात्र थे, इसलिए पुलिस ने उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए कोई मामला नहीं दर्ज किया। लेकिन छात्रों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने दूसरा तरीका निकाला। उन्होंने युवाओं को कम से कम 50 छंद लिखने के लिए कहा।
यह सजा शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक थी। पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा था कि छात्र पुलिस थाने में मुश्किल से 10 या 12 दोहे लिख पाएंगे। और हुआ भी ऐसा ही। हालांकि, इसके बाद भी पुलिस ने छात्रों के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की और उनके माता-पिता को बुलाया। पुलिस ने अभिभावकों को छात्रों को अनुशासन में रखने की नसीहत देकर थाने से छोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें
समुद्र के अंदर टर्बाइन से बनी बिजली से रोशन हो रहे हजारों घर, जानें कैसे काम कर ती है यह टर्बाइन
कोरोना की वजह से Shahid Kapoor की मूवी पर लगा ब्रेक, 'जर्सी' की रिलीज डेट टली, इस दिन आनेवाली थी बड़े पर्दे पर

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया