उत्तराखंड में CM के ताज का सस्पेंस खत्म: पुष्कर सिंह धामी ही होंगे मुख्यमंत्री, हार के बाद भी सौंपी कमान

Published : Mar 21, 2022, 06:19 PM ISTUpdated : Mar 21, 2022, 06:43 PM IST
उत्तराखंड में CM के ताज का सस्पेंस खत्म: पुष्कर सिंह धामी ही होंगे मुख्यमंत्री, हार के बाद भी सौंपी कमान

सार

उत्तराखंड ने लगातार दूसरी बार सत्ता की कमान मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है। पर्यवेक्षक के तौर पर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी के नाम की घोषणा की।

देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री को लेकर चल रहीं तमाम अटकलों पर विराम लग गया है। क्योंकि पार्टी हाईकमान ने  राज्य की कमान पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) देने का फैसला किया है। देहरादून में विधायक दल की बैठक के बाद पर्यवेक्षक के तौर पर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी के नाम का ऐलान किया। 

धामी 23 मार्च को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
दरअसल, विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दे कि राज्य के मुख्यमंत्री के नाम पर पिछले कई दिनो से मंथन चल रहा था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी बतौर पर्वेक्षक के तौर पर पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने पार्टी के सभी विधायकों और बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ बातचीत कर धामी के नाम का ऐलान किया।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कही ये बात
राजनाथ सिंह ने पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान करते हुए ट्वीट कर लिखा-उत्तराखंड में भाजपा विधायक दल की बैठक में धामी जी को नेता चुने जाने पर मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में और धामीजी के नेतृत्व में उत्तराखंड का बहुआयामी और बहुत तेज़ गति से विकास होगा।

इसे भी पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी या कोई और..जानिए कौन बनेगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री, देहरादून से दिल्ली तक इन नामों की चर्चा

सीएम रेस में शामिल कई दिग्गजों को धामी ने छोड़ा पीछे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम रेस में पुष्कर सिंह धामी के अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत, सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत और ऋतु खंडूड़ी और विधायक दिलीप सिंह रावत के नाम शामिल थे। कहा तो यह भी जा रहा है कि पार्टी सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट और सांसद अनिल बलूनी में से भी किसी एक नाम पर कोई फैसला ले सकती है। लेकिन पार्टी हाईकमान ने एक बार फिर से धामी पर विश्वास जताया और उनके नाम का ऐलान किया।

इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी सीटों का रिजल्ट : सीएम पुष्कर धामी खटीमा से हारे, हरीश रावत भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

धामी बने सीएम, लेकिन हार गए विधायक का चुनाव
बता दें कि धामी भले ही मुख्यमंत्री बनने वाले हैं, लेकिन वह अपना विधानसभा चुनाव खटीमा सीट से हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने करीब 7 हजार वोटों से शिकस्त दी है। बता दें कि धामी खटीमा विधानसभा सीट से दो बार के विधायक हैं।  बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Chunav 2022) में बीजेपी ने 70 में से 47 सीटें जीती हैं
 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?