माता वैष्णो देवी श्राइन में झमाझम बर्फबारी, बंद की गई हेलीकॉप्टर सर्विस

Published : Jan 07, 2020, 04:50 PM ISTUpdated : Jan 07, 2020, 05:32 PM IST
माता वैष्णो देवी श्राइन में झमाझम बर्फबारी, बंद की गई हेलीकॉप्टर सर्विस

सार

 पैदल यात्री बर्फ से ढंके रास्तों से होकर भवन तक पहुंच रहे हैं, जहां मुख्य मंदिर स्थित है।

जम्मू. जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी श्राइन में ताजा बर्फबारी के कारण मंगलवार को हेलीकॉप्टर सेवा निलंबित करनी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि हालांकि तीर्थयात्रा में कोई परेशानी नहीं आयी। पैदल यात्री बर्फ से ढंके रास्तों से होकर भवन तक पहुंच रहे हैं, जहां मुख्य मंदिर स्थित है।

उन्होंने बताया कि सोमवार से ही श्राइन क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हो रही है। अभी तक कुछ इंच बर्फ गिरी है। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवा निलंबित कर दी गई है। सोमवार को भी हेलीकॉप्टर ने भवन तक कुछ ही फेरे लगाए थे। उन्होंने कहा कि मौसम में सुधार के बाद सेवा शुरु होने की संभावना है।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग