धर्म के ठेकेदारों को समझ नहीं आ रहा लॉकडाउन का मतलब, धार्मिक सभा करने के आरोप में 2 नन सहित 1 पादरी गिरफ्तार

Published : Mar 29, 2020, 03:42 PM IST
धर्म के ठेकेदारों को समझ नहीं आ रहा लॉकडाउन का मतलब, धार्मिक सभा करने के आरोप में 2 नन सहित 1 पादरी गिरफ्तार

सार

मनंथवाडी पुलिस थाने के सूत्रों के अनुसार, नजदीक के वेमाम के समीप मिशनरीज ऑफ फेथ माइनर चर्च के पादरी टॉम जोसेफ, दो नन्स और सात अन्य पर आईपीसी की धारा 269 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वायनाड. केरल में वायनाड के समीप एक गिरजाघर के एक पादरी और दो नन समेत नौ अन्य लोगों को लॉकडाउन (बंद) के नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रार्थना सभा आयोजित करने के लिए रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

 सुबह में धार्मिक सभा में लिया था भाग

मनंथवाडी पुलिस थाने के सूत्रों के अनुसार, नजदीक के वेमाम के समीप मिशनरीज ऑफ फेथ माइनर चर्च के पादरी टॉम जोसेफ, दो नन्स और सात अन्य पर आईपीसी की धारा 269 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों ने आज सुबह धार्मिक सभा में भाग लिया था। उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह