धर्म के ठेकेदारों को समझ नहीं आ रहा लॉकडाउन का मतलब, धार्मिक सभा करने के आरोप में 2 नन सहित 1 पादरी गिरफ्तार

मनंथवाडी पुलिस थाने के सूत्रों के अनुसार, नजदीक के वेमाम के समीप मिशनरीज ऑफ फेथ माइनर चर्च के पादरी टॉम जोसेफ, दो नन्स और सात अन्य पर आईपीसी की धारा 269 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2020 10:12 AM IST

वायनाड. केरल में वायनाड के समीप एक गिरजाघर के एक पादरी और दो नन समेत नौ अन्य लोगों को लॉकडाउन (बंद) के नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रार्थना सभा आयोजित करने के लिए रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

 सुबह में धार्मिक सभा में लिया था भाग

मनंथवाडी पुलिस थाने के सूत्रों के अनुसार, नजदीक के वेमाम के समीप मिशनरीज ऑफ फेथ माइनर चर्च के पादरी टॉम जोसेफ, दो नन्स और सात अन्य पर आईपीसी की धारा 269 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों ने आज सुबह धार्मिक सभा में भाग लिया था। उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

Share this article
click me!