CAA और NPR पर अफवाह फैलाया जा रहा है, अल्पसंख्यकों को डरने की जरूरत नहीं : पलानीस्वामी

Published : Feb 24, 2020, 08:07 PM IST
CAA और NPR पर अफवाह फैलाया जा रहा है, अल्पसंख्यकों को डरने की जरूरत नहीं : पलानीस्वामी

सार

हवाई अड्डे पर यहां संवाददाताओं से पलानीस्वामी ने कहा कि सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है कि अल्पसंख्यकों के एक धड़े के बीच डर फैलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग एनपीआर पर मुस्लिमों के बीच अनावश्यक डर फैला रहे हैं 

कोयंबटूर. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि अल्पसंख्यकों को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) से डरने की जरूरत नहीं है ।

CAAऔर NPR से अल्पसंख्यक प्रभावित नहीं 

हवाई अड्डे पर यहां संवाददाताओं से पलानीस्वामी ने कहा कि सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है कि अल्पसंख्यकों के एक धड़े के बीच डर फैलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कुछ लोग एनपीआर पर मुस्लिमों के बीच अनावश्यक डर फैला रहे हैं और झूठी सूचनाएं फैलाकर सरकार पर दोष मढ़ना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि सीएए या एनपीआर से अल्पसंख्यक प्रभावित नहीं होंगे ।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक दस साल में एनपीआर कवायद की जाती है और द्रमुक सरकार ने ही राज्य में 2011 में इसकी शुरुआत की थी। राज्य सरकार के बढ़ते कर्ज से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के कार्यों पर बढ़ रहे खर्च के कारण ऐसा हो रहा है ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग