जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रहस्यमय गोलीबारी, दो पुलिसकर्मी हुए जख्मी

Published : Dec 23, 2019, 10:18 AM ISTUpdated : Dec 23, 2019, 10:38 AM IST
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रहस्यमय गोलीबारी, दो पुलिसकर्मी हुए जख्मी

सार

पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि दो एसपीओ- मोहम्मद सलीम और अजय कुमार - सेमिना कॉलोनी स्थित 'फिल्ट्रेशन' संयंत्र की सुरक्षा में तैनात थे और उन्हें रात करीब दस बजे गोलियां लगी

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार रात रहस्यमय गोलीबारी में दो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो एसपीओ- मोहम्मद सलीम और अजय कुमार - सेमिना कॉलोनी स्थित 'फिल्ट्रेशन' संयंत्र की सुरक्षा में तैनात थे और उन्हें रात करीब दस बजे गोलियां लगी।

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुन वरिष्ठ अधिकारी आतंकवादी हमले की आशंका को देखते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है एवं विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

अधिकारी ने कहा, ''प्राथमिक जांच से आतंकवादी हमले के संकेत नहीं मिले हैं... हम गोलीबारी को लेकर मिली जानकारी का आकलन कर रहे हैं।''

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग