गुजरात में राजधानी एक्सप्रेस से पकड़ाया साढ़े सात किलो मेफेड्रन, करोड़ों में कीमत

गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से साढ़े सात किलो मेफेड्रन नामक मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद मेफेड्रन की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी गयी है ।

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2019 11:25 AM IST / Updated: Oct 27 2019, 10:08 PM IST

सूरत. गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से साढ़े सात किलो मेफेड्रन नामक मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद मेफेड्रन की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी गयी है। राजस्व खुफिया निदेशालय ने इसकी जानकारी दी ।

राजस्व खुफिया निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से दो लोगों को गिरफ्तार कर इन मदाक पदार्थों की बरामदगी की।

उन्होंने बताया “बैग में छिपाकर रखे गए नशीले पदार्थ का वजन साढ़े सात किलो है और बाजार में इसकी कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये है। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति हरियाणा के रहने वाले हैं और वह दिल्ली से ट्रेन में सवार हुए थे। दोनों व्यक्ति मुंबई में एक व्यक्ति को मेफेड्रोन पहुंचाने जा रहे थे।’’

दोनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनके द्वारा संचालित तस्करी नेटवर्क की जांच की जा रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)   

Share this article
click me!