
सूरत, गुजरात. यहां के पूणा इलाके में एक स्कूली छात्रा के साथ वैन ड्राइवर द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की उम्र अभी 15 साल है। आरोपी उसे वैन से स्कूल छोड़ने जाता था, तभी उसने छात्रा को अपने प्रेमजाल में फांस लिया था। इस बात की भनक जब आरोपी की पत्नी को लगी, तो अपनी ननद को लेकर पीड़िता के घर जा धमकी। दोनों बहनों ने मिलकर पीड़िता की पिटाई कर दी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने शादी से पहले अपनी पत्नी से भी रेप किया था। बाद में समझौता होने पर दोनों ने शादी की कर ली थी। जब आरोपी की पत्नी और उसकी ननद पीड़िता की पिटाई कर रही थीं, तो लोग इकट्ठे हो गए। इसके बाद पीड़िता ने पूरी सच्चाई बयां कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसकी पत्नी और बहन को मारपीट के आरोप में पकड़ा गया है।
घटना ने लोगों को किया शॉक्ड
आरोपी की पत्नी रवीना अग्रवाल ननद के साथ अचानक छात्रा की सोसायटी पहुंची और उसे घर से खींचकर मारना शुरू कर दिया। हालांकि आरोपी की पत्नी तब तक यही समझ रही थी कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग होगा। लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। इस घटना ने स्कूल प्रबंधन को भी कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। दो साल से आरोपी छात्रा के साथ रेप कर रहा था और किसी को भनक तक नहीं हुई या मामले को दबाए रखा गया। पूणा थाने के इंस्पेक्टर वीयू. गरडिया ने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़कियों को फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म करने की प्रवृत्ति का है। पुलिस यह पता कर रही है कि आरोपी ने और कितनी बच्चियों के साथ ऐसा किया।
शादी से पहले पत्नी से किया था रेप
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी जगदीश पुत्र महेशभाई अग्रवाल भैया नगर का रहने वाला है। वर्ष 2018 से आरोपी ने बच्ची को अपने प्रेम जाल में फंसाया था। शादी से पहले उसने अपनी पत्नी के साथ भी रेप किया था। 2016 में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इसके बाद उसने समझौता करके शादी कर ली थी। आगे पढ़ें भोपाल की घटना...
19 साल की दिव्यांग से रेप...
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 साल की दिव्यांग से सरकारी अस्पताल के ड्राइवर द्वारा रेप का मामला सामने आया है। आरोपी सरकारी जीप से पीड़िता को किडनैप करके ले गया था। रेप के बाद पीड़ित को हनुमानगंज इलाके में छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पब्लिक ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता मूक-बधिर है।
कोलार थाने के टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि पीड़िता को मंगलवार शाम को बीमा कुंज इलाके से किडनैप किया गया था। पीड़िता के पति ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। बुधवार दोपहर हनुमानगंज पुलिस को लड़की मिली। आरोपी शाहजहांनाबाद निवासी 53 साल का मोहम्मद रफीक है। पीड़िता शाम 7 बजे अपनी बहन के घर जाने बस के इंतजार में खड़ी थी। तभी आरोपी ने उसे छोड़ने के बहाने जीप में बैठा लिया था।
यह भी पढ़ें
बिजली कटौती ने जला दी दिमाग की बत्ती, देसी जुगाड़ से बाइक के जरिये निकाल लिया ट्यूबवेल से पानी
कबाड़ की जुगाड़ से बना दी बिना बिजली के चलने वाली आटा चक्की, देखिए कुछ अन्य अजूबे आविष्कार
साइकिल की जुगाड़ से निकाला किसान ने कई समस्याओं का 'हल'..जानेंगे नहीं इसकी खासियत
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.