गुजरात के वापी में एक ज्वेलर्स के यहां 2 करोड़ रुपए के गहनों की चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चोरों को पता चल गया था कि ज्वेलर्स परिवार सहित बाहर गया है।
वापी, गुजरात. यहां के पारडी टाउन में एक ज्वलेर्स शॉप में 2 करोड़ रुपए के गहने चोरी होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ज्वेलर्स तीन दिनों के लिए परिवार सहित बाहर गया हुआ था। इस बाबत उसने दुकान पर लिख दिया था कि तीन दिन दुकान बंद रहेगी। ग्राहकों के अलावा चोरों ने भी यह सूचना पढ़ी और वे बड़े आराम से शॉप में घुसे। चोरों ने दुकान में शराब की पार्टी भी की।
वापस आने पर चोरी का पता चला..
भीलाडवाला बैंक के पास रहने वाले दिलीप पारेख का घर के सामने ही जय जलाराम नाम से शोरूम है। गुरुवार को पारेख परिवार सपरिवार तीन दिन के लिए सौराष्ट्र दर्शन के लिए गया था। उन्होंने शॉप पर तीन दिन दुकान बंद रहने की सूचना दी थी। चोरों ने इसी का फायदा उठाया। वे घर की छत का दरवाजा और ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद दुकान में पहुंचे। यहां उन्होंने तिजोरी में रखे 2 करोड़ रुपए के गहने बंटोरे और चले गए। सोमवार को जब परिवार वापस लौटा, तब चोरी का पता चला। यहां इतनी बड़ी चोरी पहली बार सामने आई है। घटना को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी है। हैरानी की बात है कि तिजोरी में नंबर लॉक डालकर रखा गया था। इसके बावजूद चोरों ने बगैर उसे तोड़े गहने गायब कर दिए। माना जा रहा है कि इस घटना में कोई परिचित शामिल है। उसने ही डुप्लीकेट चाबी तैयार कराई होगी।
चोरी के पहले की शराब की पार्टी..
चोरों ने जाने से पहले घर में शराब पार्टी की। घटनास्थल पर पुलिस को इसके सबूत मिले हैं। वहां तीन गिलास पड़े मिले। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर तीन रहे होंगे। जाते-जाते चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर सिस्टम भी ले गए।