अंकल और आंटी से घुलमिल गई थी बच्ची, जब अंकल ने गोद में उठाया..तो वो खुश थी, लेकिन पीछे से रो पड़े मम्मी-पापा

Published : Mar 16, 2020, 01:46 PM IST
अंकल और आंटी से घुलमिल गई थी बच्ची, जब अंकल ने गोद में उठाया..तो वो खुश थी, लेकिन पीछे से रो पड़े मम्मी-पापा

सार

गुजरात के सूरत में एक 6 साल की बच्ची के अपहरण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अपहरण करने वाले दम्पती ने पहले बच्ची के परिजनों से अपना परिचय बढ़ाया था।

सूरत, गुजरात. यहां के पूणागाम से 6 साल की बच्ची के अपहरण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बच्ची के माता-पिता मजदूर हैं। मूलत: राजस्थान का रहने वाला यह परिवार पर्वत पाटिया के पास रेश्मा रो हाउस के सामने ब्रिज के नीचे रह रहा था। दो दिन पहले यहां एक दम्पती भी आकर रहने लगा। इस दौरान उसने बच्ची के परिवार से अच्छा संपर्क बना लिया। पीड़ित दम्पती के तीन बेटियां हैं। आरोपी दम्पती घटनावाले दिन तीनों लड़कियों को नहर पर नहलाने के बहाने ले गया था। इसी बीच यह दम्पती 6 साल की बच्ची को लेकर चला गया। इस घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें आरोपी महिला आगे जाते दिखाई दी। इसके पीछे आरोपी शख्स बच्ची को गोद में लिए जाते दिखा। इसके बाद आरोपी दम्पती बच्ची को एक ऑटो में ले गया।

बच्चियों के चिल्लाने पर भी किसी ने नहीं दिया ध्यान
घटना रविवार दोपहर की है। इस मामले में शाम 6 बजे पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई थी। बच्ची को खोजने पुलिस ने पांच टीमें बनाई हैं। किडनैप हुई बच्ची की दोनों बहनें भी काफी छोटी हैं। उन्होंने बताया कि जब अंकल उनकी बहन को उठाकर ले जा रहे थे, तो वो चिल्लाई थीं। लेकिन किसी ने उन पर ध्यान नहीं दिया। पुलिस इंस्पेक्टर वीयू गडरिया ने बताया कि आरोपी दम्पती को पकड़ने के लिए पुलिस हर जगह सर्चिंग कर ही है। उम्मीद है कि बच्ची जल्द सकुशल मिल जाएगी।

PREV

Recommended Stories

रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस: गुजरात बना AI क्रांति का अग्रदूत, डिजिटल भविष्य की मजबूत नींव
जब लोग मर रहे थे तो इस तैयारी में लगे थे लूथरा ब्रदर्स, शर्मनाक है सच