जिस गुजरात में 'पीना' अपराध है, वहां BJP के पूर्व विधायक ने शराब से कर दिया सड़क का भूमिपूजन

यह शर्मनाक तस्वीर उस गुजरात की है, जहां शराब पर बैन है। नर्मदा जिले के डेडियापाडा तहसील में सड़क निर्माण के लिए हुए भूमिपूजन में BTP के वर्तमान और भाजपा के पूर्व विधायक ने पानी की जगह शराब का इस्तेमाल किया। यही नहीं, सबने बेशर्मी के साथ फोटो भी खिंचवाए। इस मामले को लेकर जब इनकी किरकिरी हुई, तो नेताओं ने इसे आदिवासी परंपरा का हिस्सा बता दिया।

नर्मदा, गुजरात. गुजरात में शराबबंदी (alcohol free Gujarat) के दौरान शराब पार्टिेयों की अकसर तस्वीरें सामने आती रहती हैं, लेकिन यह मामला और भी ज्यादा शर्मनाक है। इस तस्वीर ने विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल,डेडियापाडा तहसील में एक सड़क का निर्माण शुरू होने जा रहा है। भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के विधायक महेश वसासा और भाजपा के पूर्व विधायक मोती सिंह वसावा सहित कई नेता इसका भूमिपूजन करने पहुंचे थे। इन नेताओं ने पूजापाठ में पानी की जगह शराब का इस्तेमाल किया। यह तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई और भरूच के भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने इसकी कड़ी आलोचना की, तो इन नेताओं ने इसे आदिवासी परंपरा का हिस्सा बता दिया।

Latest Videos

शराब की बोतल के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं
भूमिपूजन कार्यक्रम में नर्मदा जिला पंचायत के चेयरमैन बहादुर वसावा, पूर्व जिला पंचायत प्रमुख शंकर वसावा सहित कांग्रेस-भाजपा के कई नेता मौजूद थे। विवाद होने पर विधायक ने तर्क दिया कि पहले अबीर-गुलाल और नारियल-फूल से भूमिपूजन किया गया। इसके बाद आदिवासी परंपरा के तहत शराब से भूमि का अभिषेक हुआ। भाजपा सांसद ने कहा कि यह बहुत गलत हुआ। इससे गलत संदेश जाएगा।

यह भी पढे़ं

शराब के लिए देसी जुगाड़: शराबबंदी में भी बहती हैं नदियां और पीने वाले बना ही लेते हैं रास्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025