श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर में अफरा-तफरी में 6 छात्राएं घायल,कोलकाता में सेल्फी ले रही लड़की की ड्रेस में आग लगी

Published : Dec 27, 2022, 06:10 AM IST
श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर में अफरा-तफरी में 6  छात्राएं घायल,कोलकाता में सेल्फी ले रही लड़की की ड्रेस में आग लगी

सार

 तटीय शहर( coastal town) पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में सोमवार(26 दिसंबर) को मची भगदड़ जैसी स्थिति में 6 छात्राओं को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दक्षिण कोलकाता में एक चर्च में सेल्फी लेने के दौरान एक 10 वर्षीय लड़की के कपड़े में मोमबत्ती से आग लगने से वह घायल हो गई।  

पुरी (Puri-Odisha).  तटीय शहर( coastal town) पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में सोमवार(26 दिसंबर) को मची भगदड़ जैसी स्थिति में 6 छात्राओं को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मयूरभंज जिले के रासगोविंदपुर इलाके के हृदानंद हाई स्कूल के लड़के और लड़कियों के 70 सदस्यीय समूह का हिस्सा ये छात्र क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान पुरी में पिकनिक मनाने आए थे।उन्होंने कहा कि छात्र दिन भर समुद्र तट पर थे और घर लौटने की तैयारी करने से पहले शाम को 12वीं शताब्दी के मंदिर में गए थे।


मंदिर के एक पदाधिकारी ने बताया कि रात करीब 8 बजे मंदिर जाने के लिए 22 सीढ़ियां  (Baisi Pahacha) चढ़ते समय लड़कियां भगदड़ जैसी स्थिति में फंस गईं और बेहोश हो गईं।ठ सोमवार को मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। घायल लड़कियों, कक्षा 9 और 10 की छात्राओं को बाद में बचाया गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज कर रहे एक डाक्टर ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है। 


कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के कस्बा इलाके में एक चर्च में सेल्फी लेने के दौरान एक 10 वर्षीय लड़की के कपड़े में मोमबत्ती से आग लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की को बचाने की कोशिश में कस्बा थाने का एक सब इंसपेक्टर भी घायल हो गया। यह घटना रविवार की रात क्रिसमस समारोह के दौरान हुई, जब लड़की अपने माता-पिता के साथ टैगोर पार्क इलाके में चर्च गई थी।

उन्होंने कहा, "जब वह सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थी, तो मोमबत्ती से उनकी ड्रेस में आग लग गई। उन्हें बचाने की कोशिश में हमारा एक अधिकारी भी घायल हो गया।" पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायल लड़की का मानिकतला इलाके के ईएसआई अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?