कोई भी जादू-टोना आपको कोरोना से नहीं बचा पाएगा, ये जो देख रहे हैं, ऐसा करके खुद को सुरक्षित न समझें

यह तस्वीर उत्तराखंड के पिरौरागढ़ की है। कोरोना से बचने यहां के लोग कुछ अंधविश्वास के चक्कर में फंसे  देखे गए। हालांकि बाद में उन्हें समझाइश दी गई। आप इस चक्कर में बिलकुल नहीं पड़ें।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2020 9:37 AM IST

पिथौरागढ़, उत्तराखंड. यह तस्वीर उत्तराखंड के पिरौरागढ़ की है। कोरोना से बचने यहां के लोग कुछ अंधविश्वास के चक्कर में फंसे  देखे गए। हालांकि बाद में उन्हें समझाइश दी गई। आप इस चक्कर में बिलकुल नहीं पड़ें। कोरोना हो या अन्य कोई बीमारी, उसे बगैर उपचार के दूर नहीं किया जा सकता। कोरोना की अभी तक दुनिया में कोई दवा नहीं बनी है। लेकिन डॉक्टरों के ट्रीटमेंट के बाद मरीज ठीक हो रहे हैं। इसलिए अफवाहों से बचें।


काल पत्थर रोकता है कोरोनो को...
पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में कुछ दिन पहले एक अफवाह फैली कि घर के दरवाजे पर एक काला पत्थर निकल रहा है। इसे माथे पर लगाने से कोरोना संक्रमण नहीं होता। इसके बाद कई लोग अपने घरों की दहलीज खोदने लगे। माना जा रहा है कि यह अफवाह नेपाल में सबसे पहले फैली। वहां से यह यहां पहुंची। जब यह खबर सोशल मीडिया पर फैली, तो पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने कुछ लोगों को चेतावनी दी। पिथौरागढ़ की एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा कि जो भी ऐसी अफवाह फैलाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Latest Videos


मोदी ने भी किया था अलर्ट
पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने भी समाज सेवा में लगे संगठनों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बात करते हुए कहा था कि ये संगठन कोरोना वायरय से जुड़े अंधविश्वासों और गलत सूचनाओं को दूर करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Israel Hamas war :हमास अटैक की बरसी, इजरायल ने जारी किए कई रुला देने वाले फोटो-वीडियो
Hezbollah Israel: Hamas Attack Anniversary पर Ali Khamenei ने छिड़का इजराइल के ज़ख्मों पर नमक
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts