
शिमला(हिमाचल प्रदेश). यह तस्वीर एक वीडियो से कैप्चर की गई है। लोगों में दहशत फैलाने वाला यह वीडियो शिमला से करीब 100 किमी दूर एक जगह चौपाल में शूट होना बताया गया है। प्रचारित किया गया कि कुपवी इलाके में देइंया सड़क पर लोगों ने एक सफेद साया देखा। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में कार ड्राइव कर रहा शख्स सड़क पर जा रहे सफेद साये को कैप्चर कर रहा है। हालांकि जब वीडियो के चलते लोगों में दहशत फैली, तो मामला पुलिस तक पहुंचा। वीडियो की जांच कराई जा रही है। इससे पहले यह बात स्पष्ट हुई कि वीडियो में दिखाई जा रही सड़क देइयां की नहीं है। वीडियो बना रहा शख्स जिस बोली में बात कर रहा है, वो भी स्थानीय नहीं है।
पुलिस ने कहा कानूनी कार्रवाई होगी
वीडियो को देखकर स्पष्ट समझा जा सकता है कि यह एक Prank यानी भद्दा मजाक है। जिस शख्स ने यह वीडियो बनाया, वो भी इसी Prank का हिस्सा होगा। हालांकि एचपीयू के मनोविज्ञान के प्रोफेसर आरएल जिंटा मानते हैं कि तमाम रिसर्च से साबित होता है कि आत्मा का अस्तित्व होता है। समय-समय पर इनकी पुष्टि हुई है, लेकिन यह वीडियो एक मजाक हो सकता है। जांच में सामने आया है कि वीडियो में जो जगह और पेड़ दिखाई दे रहे हैं, वे हिमाचल के नहीं हैं। इसलिए यह वीडियो महज डराने के उद्देश्य से वायरल किया गया।
चौपाल के डीएसपी वरुण पटियाल ने वीडियो को संज्ञान में लिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पटियाल ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.