इस भूत के पीछे लट्ठ लेकर पड़ी है पुलिस, अगर फिर से कहीं दिखे तो बताना

शिमला से करीब 100 किमी दूर चौपाल इलाके की एक सड़क इन दिनों डर का कारण बनी हुई है। यहां से निकले कुछ लोगों ने बीच सड़क एक सफेद साये को चलते देखा। हालांकि एक कहावत है कि लट्ठ के आगे अच्छे-खासे भूत-प्रेत भाग जाते हैं। पुलिस का दावा है कि यह भूत भी जल्द लट्ठ खाएगा!

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2019 1:38 PM IST

शिमला(हिमाचल प्रदेश). यह तस्वीर एक वीडियो से कैप्चर की गई है। लोगों में दहशत फैलाने वाला यह वीडियो शिमला से करीब 100 किमी दूर एक जगह चौपाल में शूट होना बताया गया है। प्रचारित किया गया कि कुपवी इलाके में देइंया सड़क पर लोगों ने एक सफेद साया देखा। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में कार ड्राइव कर रहा शख्स सड़क पर जा रहे सफेद साये को कैप्चर कर रहा है। हालांकि जब वीडियो के चलते लोगों में दहशत फैली, तो मामला पुलिस तक पहुंचा। वीडियो की जांच कराई जा रही है। इससे पहले यह बात स्पष्ट हुई कि वीडियो में दिखाई जा रही सड़क देइयां की नहीं है। वीडियो बना रहा शख्स जिस बोली में बात कर रहा है, वो भी स्थानीय नहीं है।

पुलिस ने कहा कानूनी कार्रवाई होगी
वीडियो को देखकर स्पष्ट समझा जा सकता है कि यह एक Prank यानी भद्दा मजाक है। जिस शख्स ने यह वीडियो बनाया, वो भी इसी Prank का हिस्सा होगा। हालांकि एचपीयू के मनोविज्ञान के प्रोफेसर आरएल जिंटा मानते हैं कि तमाम रिसर्च से साबित होता है कि आत्मा का अस्तित्व होता है। समय-समय पर इनकी पुष्टि हुई है, लेकिन यह वीडियो एक मजाक हो सकता है। जांच में सामने आया है कि वीडियो में जो जगह और पेड़ दिखाई दे रहे हैं, वे हिमाचल के नहीं हैं। इसलिए यह वीडियो महज डराने के उद्देश्य से वायरल किया गया।

Latest Videos

चौपाल के डीएसपी वरुण पटियाल ने वीडियो को संज्ञान में लिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पटियाल ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान