7 साल की बच्ची पर कहर बनकर टूट पड़ी लेडी टीचर, पहले दिखाई बर्बरता फिर कड़ाके की ठंड में दी ये सजा...

उत्तराखंड में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको जानकर आप भी हैरान होंगे। यहां एक 7 साल की मासूम छात्रा को स्कूल की शिक्षिका ने डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2019 3:06 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड). कहतें माता-पिता के बाद बच्चों का सबसे ज्यादा करीबी कोई होता है तो वह टीचर। लेकिन उत्तराखंड में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको जानकर आप भी हैरान होंगे। यहां एक 7 साल की मासूम छात्रा को स्कूल की शिक्षिका ने डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी।

मासूम को डंडे से बुरी तरह पीटा
दरअसल, यह घटना मंगलवार को देहरादून के टिक्कमपुर गांव में सामने आई है। जहां डूंगरपुर के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनुज सैनी की सात साल की बेटी आराध्या एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है। शिक्षिका पर आरोप है कि उसने बच्ची को सिर्फ इसलिए डंडे से बुरी तरह पीटा कि उसका होम वर्क पूरा नहीं हुआ था।

पीटने के बाद ठंड में 2 घंटे तक बेंच पर खड़ा रखा
मासूम को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसके शरीर पर निशान दिखने लगे। इतना ही नहीं लेडी ने आरध्या को कड़ाके की ठंड में 2 घंटे तक एक बेंच पर खड़ा करके रखा। जब बच्ची के पिता ने इसकी शिकायत स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसिपल से की तो उन्होंने इस बात कोई कारवाई नहीं की। 

स्कूल मैनेजमेंट और टीचर की पुलिस से की शिकायत
आखिर में अनुज सैनी ने पुलिस के पास जाकर स्कूल मैनेजमेंट और लेड़ी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। एरिया पुलिस प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी का इस मामले को लेकर कहा कि हमने बच्ची का मेडिकल कराया है। वहीं स्कूल के प्रबंधन का कहना है कि बच्ची की पिटाई करने वाली टीचर को नोटिस थमा दिया है।

Share this article
click me!