जमीन के अंदर से मिला जिंदा व्यक्ति, वीडियो वायरल

Published : Aug 01, 2019, 08:42 AM IST
जमीन के अंदर से मिला जिंदा व्यक्ति, वीडियो वायरल

सार

जम्मू कश्मीर के जम्मू- श्रीनगर नेशनल हाइवे 44 के बाद भूस्खलन के बाद एक व्यक्ति मलबे में दब गया। सीआरपीएफ की 72वीं बटालियन के खोजी कुत्ते अजैक्सी की मदद से इसे बचाया जा सका। युवक प्रदीप कुमार पास के लुढ़वाल गांव के रहना वाला है। युवक घटना के बाद से सदमे में है। वह कुछ भी बोलने की स्थिती में नहीं है। 

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के जम्मू- श्रीनगर नेशनल हाइवे 44 के बाद भूस्खलन के बाद एक व्यक्ति मलबे में दब गया। सीआरपीएफ की 72वीं बटालियन के खोजी कुत्ते अजैक्सी की मदद से इसे बचाया जा सका। युवक प्रदीप कुमार पास के लुढ़वाल गांव के रहना वाला है। युवक घटना के बाद से सदमे में है। वह कुछ भी बोलने की स्थिती में नहीं है। 

कैसे लगा पता
दरअसल, बुधवार की सुबह को सीआरपीएफ का बीडीडी स्कॉड गश्त पर निकले थे। तभी माइलस्टोन 147 के बाद खोजी कुत्ते अजैक्सी ने भौंककर सिग्नल देना शुरू कर दियाजिसके बाद उन्हें मलबे में दबा एक युवक मिला।  मलबे में दबे व्यक्ति की जान को खतरा देखते हुए  टीम ने सीआरपीएफ की ई-239 बटैलियन को अलर्ट कर दिया। 

जिसके बाद आरक्षक एन एन मुरमू सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही आर्मी भी मौके पर पहुंच गई और सीआरपीएफ की टीम की मदद करने लग गई। जवानों ने बड़ी सावधानी से रेस्कयू ऑपरेशन चलाया और युवक को बाहर निकाला


 

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

सोमनाथ मंदिर में नारी शक्ति का चमत्कार, 363 महिलाएं कमा रहीं सालाना 9 करोड़
रोज़ी-रोटी की कीमत मार खाकर चुकाई, Zepto डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के साथ बहुत बुरा हुआ